Kangana Ranaut के Lock Upp में Rakhi Sawant और Sherlyn Chopra लगाएंगी ड्रामे का तड़का? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kangana Ranaut के Lock Upp में Rakhi Sawant और Sherlyn Chopra लगाएंगी ड्रामे का तड़का?

अब कहा जा रहा है कि इस बार लॉकअप के दूसरे सीजन में ड्रामा क्वीन राखी सावंत और

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का सुपरहिट रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ एक बार फिर नए सीजन के साथ लौटने वाला है। इस शो को लेकर लगातार अपडेट्स सामने आ रहे हैं। फैंस के बीच भी इस शो का बज़्ज़ बना हुआ है। दरअसल लॉकअप के पहले सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। सभी को शो का कांसेप्ट काफी पसंद आया जिसके चलते कंगना के इस पहले टीवी शो ने TRP के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। 
1678425722 pjimage 2022 02 10t124946.419
ऐसे में इस बार भी मेकर्स पहले की तरह ही सबसे कंट्रोवर्सिअल सितारों की तलाश कर रहे हैं। इसी बीच अब इस शो में जुड़ सकते 2 नाम सामने आए हैं। आपको बता दें, ये दोनों नाम ऐसे है जिन्हें सुनकर आपको यकीन हो जाएगा कि अगर ये इस शो में नज़र आए तो फैंस को ड्रामा तो भरपूर देखने को मिलेगा। अब कहा जा रहा है कि इस बार लॉकअप के दूसरे सीजन में ड्रामा क्वीन राखी सावंत और एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा साथ में नजर आ सकती हैं। 
1678426662 97958722
हालांकि ये बात अलग है कि अभी तक इस बारे में कोई भी ऑफिशयल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो ऑडियंस को एंटरटेनमेंट का डोज़ मिलना तो तय है। राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा के इस शो से जुड़ने से ये सीजन काफी एक्साइटिंग हो सकता है।
1678426672 1610971 rakhisawantkissing
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा को लॉक अप 2 के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, अभी तक राखी और शर्लिन ने इसके लिए हामी नहीं भरी है। अभी इन दोनों की तरफ से इस शो का हिस्सा बनने को लेकर कोई भी जवाब नहीं आया है। लेकिन मेकर्स को पूरी उम्मीद है कि ये दोनों शो में आने के लिए राज़ी हो जाएंगी। 
1678426685 rakhi sawant sherlyn chopra 1676516928219 1676516928434 1676516928434
वहीं याद दिला दें, ये दोनों हाल ही में दोस्त बनी हैं। कुछ समय पहले तक इन दोनों में भारी दुश्मनी देखने को मिली थी। एक वक्त पर राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा एक- दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते थे और एक दूसरे पर खूब कीचड़ उछालते थे। इतना ही नहीं इनका विवाद पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया था लेकिन कुछ दिनों पहले दोनों की दोस्ती हो गई। ऐसे में अगर ये दोनों लॉकअप 2 में नज़र आती हैं तो दर्शकों के लिए ये शो काफी मजेदार हो जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।