राखी सावंत ने आधी बोतल शराब पीकर 55 रीटेक करके दिया किसिंग सीन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राखी सावंत ने आधी बोतल शराब पीकर 55 रीटेक करके दिया किसिंग सीन

NULL

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन और हमेशा ही सुर्खियो में बनी रहने वाली एक बार फिर से चर्चा में बनी हुई है। हमेशा अपने बेबाक बयानों और बोल्ड तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहने वाली रखी इस बार अपनी एक अपकमिंग फिल्म की वजह से न्यूज हेडलाइंस में हैं।Rakhi-Sawant

दरअसल रखी इन दिनों अपनी एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। बता दे कि राखी सावंत को ऑन स्क्रिन किसिंग सीन करने में परेशानी होती है। फिल्म भी ऐसी कि एक सीन की शूटिंग के दौरान उन्हें मीका सिंह की याद आ गई उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि अपनी आने वाली फिल्म में एक किसिंग सीन को करने के लिए उन्हें 55 रीटेक लेने पड़े।Rakhi-Sawant

फिल्म की शूटिंग का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए राखी ने बताया कि किसिंग सीन करते वक्त वह असहज हो गई थीं और उन्हें मीका सिंह की याद आ गई थी।Rakhi-Sawant

रिपोर्ट्स के मुताबिक राखी को एक किसिंग सीन करते वक्त करीब 55 रीटेक्स लेने पड़े। उन्होंने कहा, ‘मुझे बार-बार सीन करते वक्त मीका को याद कर रही थी। मेरे जहन से वो घटना भुलाये नहीं भूलती, मैं डर गई थी।Rakhi-Sawant

ऐसा लग रहा था कि कोई मुझे मजबूर कर रहा है, मेरा फायदा उठा रहा है। मुझे ऐसा लग ही नहीं रहा था कि मैं कैमरा के सामने ऐक्टिंग कर रही थी। मुझे लग रहा था कि वह सब मेरे साथ फिर से हो रहा था।’ वो आगे कहती हैं ‘इस सीन की शूटिंग करते वक्त मैं टेंशन में थी।Rakhi-Sawant

मैंने यह पहले नहीं किया था, मैं असहज थी। मुझे शराब की आधी बोतल तक पीनी पड़ी थी।’ फिल्म में ड्रग अडिक्ट का रोल प्ले कर रहीं राखी के मुताबक, ‘मुझे पता नहीं था कि फिल्म में किसिंग सीन भी है लेकिन यह कैरक्टर की डिमांड थी। जब मैंने सीन करने से मना कर दिया तो मेकर्स ने कहा कि हम आपको सिखा देंगे।

बता दे की साल 2007 में मीका सिंह ने अपने बर्थडे पर राखी सावंत को जबरदस्ती किस कर लिया था। जिसके बाद राखी सावंत मीका पर भड़क गईं थीं। मामला पुलिस तक भी पहुंच गया था। राखी सावंत की बातों से तो यही लगता है कि अभी तक वो उस घटना को भूल नहीं पाईं हैं।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।