बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव वैसे तो कॉमेडी के लिए मशहूर हैं लेकिन अब उनके साथ ट्रेजेडी हो गई है। हाल ही में एक्टर से कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद वो मुश्किल में फंस गए। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि राजपाल यादव के खिलाफ केस भी दर्ज हो गया है। दरअसल, हाल ही में एक्टर अपनी शूटिंग के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पहुंचे थे। राजपाल यादव को एक सिन के लिए स्कूटर चलाना था।
लेकिन इस दौरान उनका स्कूटर से कंट्रोल खो गया और उन्होंने एक स्टूडेंट को टक्कर मार दी। इसके बाद खूब हंगामा हुआ और स्टूडेंट ने मूवी की टीम पर बुरा बर्ताव करने का आरोप लगाते हुए, पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। दूसरी ओर, एक्टर ने भी कंप्लेंट फाइल कराई कि कुछ लोगों ने शूटिंग को रोकने की कोशिश की।
रिपोर्ट्स की मानें तो, राजपाल यादव इस समय अपकमिंग फिल्म ‘लक्ष्मी टॉकीज’ के एक सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं। सुबह-सुबह शूटिंग हो रही थी और इस दौरान शूटिंग देखने के लिए सैकड़ों लोकल लोग इकट्ठे हो गए थे। जिसमें कई स्टूडेंट्स भी मौजूद थे। ऐसे में जब राजपाल यादव स्कूटर चला रहे थे तो अचानक उन्होंने कंट्रोल खो दिया और स्टूडेंट को टक्कर मार दी।
फिर स्टूडेंट ने आरोप लगाया कि उससे माफी मांगने की बजाय टीम ने उसके साथ गाली-गलौज की और मारपीट भी की। लेकिन टीम का कहना है कि मना करने के बावजूद कुछ लोग मोबाइल से रिकॉर्डिंग कर रहे थे। मगर मामला बढ़ने के बाद बात पुलिस तक जा पहुंची।
जिसके बाद इस मामले को लेकर अब पुलिस का कहना है कि एक्टर एक पुराने स्कूटर की सवारी कर रहे थे, जिसका क्लच वायर टूट गया और उन्होंने गलती से स्कूटर से स्टूडेंट को टक्कर मार दी। स्टूडेंट को कोई बड़ी चोट नहीं आई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं। आपको बता दें, इस हंगामे के बाद शूटिंग फिर से शुरू कर दी गई है।