राजपाल यादव ने स्टूडेंट को स्कूटर से मारी टक्कर, हंगामे के बाद पुलिस कंप्लेंट तक पहुंचा मामला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजपाल यादव ने स्टूडेंट को स्कूटर से मारी टक्कर, हंगामे के बाद पुलिस कंप्लेंट तक पहुंचा मामला

बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव वैसे तो कॉमेडी के लिए मशहूर हैं लेकिन अब उनके साथ ट्रेजेडी हो गई

बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव वैसे तो कॉमेडी के लिए मशहूर हैं लेकिन अब उनके साथ ट्रेजेडी हो गई है। हाल ही में एक्टर से कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद वो मुश्किल में फंस गए। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि राजपाल यादव के खिलाफ केस भी दर्ज हो गया है। दरअसल, हाल ही में एक्टर अपनी शूटिंग के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पहुंचे थे। राजपाल यादव को एक सिन के लिए स्कूटर चलाना था। 
1670915095 rajpal yadav
लेकिन इस दौरान उनका स्कूटर से कंट्रोल खो गया और उन्होंने एक स्टूडेंट को टक्कर मार दी। इसके बाद खूब हंगामा हुआ और स्टूडेंट ने मूवी की टीम पर बुरा बर्ताव करने का आरोप लगाते हुए, पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। दूसरी ओर, एक्टर ने भी कंप्लेंट फाइल कराई कि कुछ लोगों ने शूटिंग को रोकने की कोशिश की। 
1670915106 rajpal 1670892581
रिपोर्ट्स की मानें तो, राजपाल यादव इस समय अपकमिंग फिल्म ‘लक्ष्मी टॉकीज’ के एक सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं। सुबह-सुबह शूटिंग हो रही थी और इस दौरान शूटिंग देखने के लिए सैकड़ों लोकल लोग इकट्ठे हो गए थे। जिसमें कई स्टूडेंट्स भी मौजूद थे। ऐसे में जब राजपाल यादव स्कूटर चला रहे थे तो अचानक उन्होंने कंट्रोल खो दिया और स्टूडेंट को टक्कर मार दी। 
1670915317 416fe390 beaa 4ece ac36 dd1ac903721f
फिर स्टूडेंट ने आरोप लगाया कि उससे माफी मांगने की बजाय टीम ने उसके साथ गाली-गलौज की और मारपीट भी की। लेकिन टीम का कहना है कि मना करने के बावजूद कुछ लोग मोबाइल से रिकॉर्डिंग कर रहे थे। मगर मामला बढ़ने के बाद बात पुलिस तक जा पहुंची। 
1670915125 1a52061c efcf 11ec 816d 25a8f4149995 1655643453994
जिसके बाद इस मामले को लेकर अब पुलिस का कहना है कि एक्टर एक पुराने स्कूटर की सवारी कर रहे थे, जिसका क्लच वायर टूट गया और उन्होंने गलती से स्कूटर से स्टूडेंट को टक्कर मार दी। स्टूडेंट को कोई बड़ी चोट नहीं आई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं। आपको बता दें, इस हंगामे के बाद शूटिंग फिर से शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।