बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री’ ने गाड़े झंडे, बनाया बेहद शानदार रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री’ ने गाड़े झंडे, बनाया बेहद शानदार रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस पर अपनी जबरदस्त कमाई कर रही फिल्म स्त्री ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया

बॉक्स ऑफिस पर अपनी जबरदस्त कमाई कर रही फिल्म स्त्री ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। जी हां राजकुमार राव,श्रद्घा कपूर और पकंज त्रिपाठी की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री को रिलीज हुए 1 महीने से ज्यादा हो चुका है लेकिन फिर भी फिल्म का कहर जारी है। इसी के साथ स्त्री साल 2018 की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म बन चुकी है। फिल्म ने लगभग 410 प्रतिशत मुनाफा कमा लिया है और सोनू के टीटू की स्वीटी को पीछे छोड़ दिया है।

stree int

स्त्री बनी श्रद्धा की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म

स्त्री के बाद रिलीज हुई फिल्म पलटन, लैला मजनू से और गली-गुलियां टिकट खिड़की की रेस से बाहर हैं। इन सभी फिल्मों ने पहले द‍िन ही बॉक्स ऑफ‍िस पर दम तोड़ द‍िया है। स्त्री, श्रद्धा कपूर की पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

Screenshot 2 11

इस फिल्म ने आश‍िकी 2 का बॉक्स ऑफिस र‍िकॉर्ड भी तोड़ द‍िया है। आश‍िकी 2 ने कुल 78 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था जबकि इस फिल्म ने 128.10 करोड़ करोड़ की कमाई कर ली है। जो कि बजट से कई गुना अधिक है। ‘स्त्री’ फिल्म के प्रमोशन के दौरान ‘मर्द को दर्द होगा’ टैगलाइन का इस्तेमाल किया है।

stree jpg1

इससे पहले लव रंजन की सोनू के टीटू की स्वीटी 352 प्रतिशत मुनाफा के साथ नंबर वन स्थान पर काबिज़ थी। जाहिर तौर पर स्त्री बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है।

pe1a1157 1537167562

साथ ही यह राजकुमार राव की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। जबकि श्रद्धा को भी लंबे समय बाद सफल फिल्म हाथ लगी है। स्त्री से पहले 8 महीनों में बॉलीवुड की पांच फिल्में ब्लॉकबस्टर की श्रेणी में शामिल थी।

stree stills jpg

मध्य प्रदेश के एक छोटे से शहर में फिल्म की कहानी घूमती है। यह शहर है चंदेरी। कहानी का लब्बोलुआब यह है कि एक महिला की आत्मा है। ये सिर्फ पुरुषों को निशाना बनाती है। उनके घर का दरवाजा खटखटाती है और फिर उन्हें साथ ले जाती है। बचते हैं तो उनके कपड़े।

stree jpg 2

‘स्त्री’ के खौफ और कॉमेडी को दर्शकों ने खूब सराहा है। जिस तरह से इस फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने अपना किरदार निभाया है और फैंस की इस फिल्म को लेकर शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है उसे देखते हुए निर्माताओं ने इसकी अगली कड़ी की भी घोषणा कर दी है। ‘स्त्री’ साल 2018 की पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है।

Screenshot 1 13

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।