शाहरुख खान के दीवाने हैं राजकुमार राव, कहा- 'सपने पूरे करना उन्होंने सिखाया' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शाहरुख खान के दीवाने हैं राजकुमार राव, कहा- ‘सपने पूरे करना उन्होंने सिखाया’

राजकुमार राव ने कहा कि शाहरुख खान से मैंने सीखा है कि अगर आपने कोई सपना देखा है

 राजकुमार राव की गिनती बॉलीवुड के यंग और शानदार कलाकारों में होती है। उन्होंने अब तक अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्में और किरदार किए हैं जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब राजकुमार राव ने खुलासा किया है कि उन्हें एक कलाकार बनने की प्रेरणा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान ने मिली थी।
1610783349 rajkummar 1576499373
बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेने वाले राजकुमार राव मानते हैं कि आज जो कुछ भी हैं वह शाहरुख खान की वजह से हैं। किंग खान की वजह से ही वह आज एक्टर बने हैं। उन्होंने कहा कि एक एक्टर और एक अच्छे इंसान के रूप में शाहरुख से सीखने के लिए बहुत कुछ है। प्रियंका चोपड़ा के साथ जल्द ‘द व्हाइट टाइगर’ में नजर आने वाले राजकुमार आज भी शाहरुख खान को अपना आदर्श मानते हैं। 
1610783738 untitled (64)
राजकुमार राव ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खास बातचीत की। उन्होंने इस बातचीत में ये राज खोला कि आखिर कैसे वह एक्टर बने। उन्होंने कहा, ‘मैं शाहरुख सर की वजह से आज एक्टर हूं। स्क्रीन पर उन्हें हमेशा देखता था और उनके चलते ही इंडस्ट्री में एंट्री की। उन्होंने हमेशा प्रेरित किया कि यदि आपने कोई सपना देखा है और उसके लिए पूरे मन से काम करते हैं तो एक दिन वह सपना जरूर पूरा होगा।  हम सभी जानते हैं कि वह कितने चार्मिंग हैं और कैसे हर किसी को खास महसूस करवाते हैं। ऑनस्क्रीन हो या फिर ऑफस्क्रीन उनसे हर जगह कुछ न कुछ सीखा जा सकता है।’
इतना ही नहीं अपने इंटरव्यू में राजकुमार राव ने शाहरुख खान से अपनी एक मुलाकात का किस्सा भी साझा किया। उन्होंने कहा, ‘मैं महबूब स्टूडियो में शूटिंग कर रहा था। इसी दौरान मैंने सुना कि शाहरुख सर भी वहां शूटिंग के लिए आए हैं। तब मुझे लगा कि यह मेरे लिए मौका हो सकता है कि मैं उनसे मिल सकूं। मैंने उन तक संदेश भेजा। मुझे लगा कि वह मुझे जानते नहीं होंगे, लेकिन उन्हें मेरे बारे में पूरी जानकारी थी। उस दिन उन्होंने मुझे काफी स्पेशल फील कराया है। मैं पहले से ही उनका फैन था, लेकिन फिर और बड़ा वाला फैन हो गया।’
आपनी आने वाली फिल्म ‘द वाइट टाइगर’ में प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करने को लेकर राजकुमार राव ने कहा कि प्रियंका चोपड़ा बेहद असाधारण हैं। वह हमेशा खुश रहती हैं। वह ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं, लेकिन काम के दौरान उन्होंने कभी मुझे ऐसा फील नहीं होने दिया। मैं हमेशा उनके काम का प्रशंसक रहा हूं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।