बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव अपनी एक्टिंग के दम पर आज उस मुकाम पर पहुंच चुके है जहां सिर्फ नाम और शौहरत है। एक्टर इस वक़्त अपने करियर की बुलंदियों पर है। उन्ही अब किसी पहचान की ज़रूरत नहीं है। लाखो- करोडो लोग राजकुमार राव के फैंस है, लेकिन बावजूद इसके उन्हें लगता है कि वो अच्छे नहीं दिखते। आपको बता दे, इसके पीछे एक बड़ा कारण है।
आपको बता दे, एक्टर जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘मोनिका ओ माय ड्रार्लिंग’ में दिखाई देने वाले है। ये फिल्म 11 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ऐसे मे एक्टर इस फिल्म के प्रमोशन मे लगे हुए है। इस दौरान अपने एक इंटरव्यू में राजकुमार ने बताया, ‘एक समय था जब मै हीरो रोल के लिए खुद कभी ऑडिशन के लिए नहीं जाता था। मुझे कहा जाता कि हीरो के दोस्त के किरदार के लिए ऑडिशन दिया करो। मैं जानता हूं इस कमरे में मैं सबसे ज्यादा गुडलुकिंग नहीं हूं लेकिन दिबाकर बैनर्जी ने कुछ तो मुझमें देखा।’
आपको बता दे इससे पहले राजकुमार राव ने अपने एक इंटरव्यू में फिल्मों से रिजेक्ट हो जाने को लेकर भी अपना दर्द बयां किया था। एक्टर ने कहा था, ‘कुछ ने उन्हें कहा कि लीड के लायक लंबा नहीं हैं, कुछ बॉडी को लेकर सवाल करते। किसी ने तो आइब्रो शेप तक के लिए रिजेक्ट कर दिया था।’
ऐसे मे उन्होंने फिर भी हार नहीं मानी और अपनी मेहनत के दम पर कामयाबी हासिल कर ही ली। आपको बता दे, राजकुमार राव ने दिबाकर बैनर्जी की फिल्म ‘रन’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुवात की थी। उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अब तक वो 30 से भी ज़्यादा फिल्मो मे काम कर चुके है और एक्टर ने अपने नाम कई अवार्ड्स कर लिए है।
वही बात अगर उनकी अपकमिंग फिल्म की करे तो इस फिल्म में राजकुमार राव हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे के साथ दिखाई देंगे। फिल्म का ट्रेलर लव, धोखा और मर्डर पर आधारित है। फिल्म में कई तरह के ट्विस्ट एंड टर्न है।