राजकुमार राव ने अपने लुक्स की वजह से झेला रिजेक्शन, बोले मैं जानता हूं मैं ज्यादा गुडलुकिंग नहीं हूं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजकुमार राव ने अपने लुक्स की वजह से झेला रिजेक्शन, बोले मैं जानता हूं मैं ज्यादा गुडलुकिंग नहीं हूं

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव अपनी एक्टिंग के दम पर आज उस मुकाम पर पहुंच चुके है जहां सिर्फ

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव अपनी एक्टिंग के दम पर आज उस मुकाम पर पहुंच चुके है जहां सिर्फ नाम और शौहरत है। एक्टर इस वक़्त अपने करियर की बुलंदियों पर है। उन्ही अब किसी पहचान की ज़रूरत नहीं है। लाखो- करोडो लोग राजकुमार राव के फैंस है, लेकिन बावजूद इसके उन्हें लगता है कि वो अच्छे नहीं दिखते। आपको बता दे, इसके पीछे एक बड़ा कारण है। 
1667642055 raj kumar rao
आपको बता दे, एक्टर जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘मोनिका ओ माय ड्रार्लिंग’ में दिखाई देने वाले है। ये फिल्म 11 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ऐसे मे एक्टर इस फिल्म के प्रमोशन मे लगे हुए है। इस दौरान अपने एक इंटरव्यू में राजकुमार ने बताया, ‘एक समय था जब मै हीरो रोल के लिए खुद कभी ऑडिशन के लिए नहीं जाता था। मुझे कहा जाता कि हीरो के दोस्त के किरदार के लिए ऑडिशन दिया करो। मैं जानता हूं इस कमरे में मैं सबसे ज्यादा गुडलुकिंग नहीं हूं लेकिन दिबाकर बैनर्जी ने कुछ तो मुझमें देखा।’
1667642468 rajkummar rao birthday
आपको बता दे इससे पहले राजकुमार राव ने अपने एक इंटरव्यू में फिल्मों से रिजेक्ट हो जाने को लेकर भी अपना दर्द बयां किया था। एक्टर ने कहा था, ‘कुछ ने उन्हें कहा कि लीड के लायक लंबा नहीं हैं, कुछ बॉडी को लेकर सवाल करते। किसी ने तो आइब्रो शेप तक के लिए रिजेक्ट कर दिया था।’
1667642445 screenshot 20190420 220811 01 01
ऐसे मे उन्होंने फिर भी हार नहीं मानी और अपनी मेहनत के दम पर कामयाबी हासिल कर ही ली। आपको बता दे, राजकुमार राव ने दिबाकर बैनर्जी की फिल्म ‘रन’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुवात की थी। उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अब तक वो 30 से भी ज़्यादा फिल्मो मे काम कर चुके है और एक्टर ने अपने नाम कई अवार्ड्स कर लिए है। 
1667642456 rao 1
वही बात अगर उनकी अपकमिंग फिल्म की करे तो इस फिल्म में राजकुमार राव हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे के साथ दिखाई देंगे। फिल्म का ट्रेलर लव, धोखा और मर्डर पर आधारित है। फिल्म में कई तरह के ट्विस्ट एंड टर्न है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।