बेहतर दिखने के लिए Rajkummar Rao ने करवाई जॉ लाइन की प्लास्टिक सर्जरी? एक्टर ने खुद खोला राज़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेहतर दिखने के लिए Rajkummar Rao ने करवाई जॉ लाइन की प्लास्टिक सर्जरी? एक्टर ने खुद खोला राज़

काफी समय से ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि राजकुमार राव ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। ऐसे

दमदार एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म ‘भीड़’ को लेकर सुर्खियों में बने हुआ हैं। सच्ची घटनाओं पर आधारित ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। लेकिन अभी भी एक्टर अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच राजकुमार राव को लेकर एक ऐसी खबर फैली जिसके बारे में सुनकर वो खुद हैरान रह गए।
1679724850 raj kumar rao
लेकिन अब सभी अटकलों पर खुद एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है। अब राजकुमार राव ने खुद से जुड़ी लोगों की गलतफहमी को दूर किया है, साथ ही फैंस के मन में उठ रहे सवाल के भी जवाब दिए हैं। दरअसल, काफी समय से ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि राजकुमार राव ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। ऐसे में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर से इस सर्जरी को लेकर सवाल किया गया।  
1679724858 0521 rajkummar rao 2
वहीं, इस इंटरव्यू में राजकुमार राव ने अपनी प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों पर जवाब देते हुए अपनी बात रखी। दरअसल, राजकुमार राव को सोशल मीडिया पर काफी समय से ट्रोल किया जा रहा है कि उन्होंने जॉ लाइन की सर्जरी करवाई है। ऐसे में इंटरव्यू में राजकुमार राव ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए अपना रिएक्शन दिया। 
1679724899 rajkummar rao
एक्टर ने चौंकते हुए कहा, ‘प्लास्टिक सर्जरी, नहीं भईया, कोई प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई… प्लास्टिक सर्जरी बाप रे बाप।’ इसके बाद जब एक्टर से पूछा गया कि ऐसी चीजें जब वो सुनते हैं तो उनका कैसा रिएक्शन होता है। तो राजकुमार राव ने कहा, ‘कुछ नहीं, स्माइल आती है चेहरे पर, अच्छा है लोग बात कर रहे हैं।’ 
1679724872 best and the most underrated performance by rajkumar rao
वहीं, बात अगर एक्टर के वर्कफ्रंट की करें तो, राजकुमार राव ने साल 2010 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘रण’ से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘लव सेक्स और धोखा’ में काम किया। राजकुमार की पिछली फिल्म ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’ थी। राजकुमार की आने वाली फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ है। इसके अलावा इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक श्री में भी एक्टर नज़र आने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।