राजकुमार राव और पत्रलेखा ने किया मज़ेदार डांस, मस्ती मूड में दिखी ये खूबसूरत जोड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजकुमार राव और पत्रलेखा ने किया मज़ेदार डांस, मस्ती मूड में दिखी ये खूबसूरत जोड़ी

राजकुमार राव ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर मस्ती भरा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राजकुमार

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और उनकी पत्नि और एक्ट्रेस पत्रलेखा इस फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बहतरीन कपल में जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर भी दोनों काफी एक्टिव रहते हैं। साथ ही इस कपल को फैंस खूब प्यार भी देते हैं। अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट भी शेयर करते दिखते हैं। तो वहीं इसी बीच अब इस खूबसूरत जोड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
1654686415 265405463 295072659157739 4842470233280323508 n
आपको बता दें, राजकुमार राव ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर मस्ती भरा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राजकुमार के साथ उनकी पत्नी पत्रलेखा साथ में डांस करते दिखाई दे रहें हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म ‘सत्या’ का गाना ‘सपने में मिलती है’ गाने को सुना जा सकता है, जिस पर ये कपल काफी मस्ती भरे अंदाज़ में एक-दूसरे के साथ डांस करते नज़र आ रहें हैं। दोनों ही साथ ही में फुल मस्ती के मूड में दिख रहें हैं।
1654686427 84977137 2356657011291776 2567798198383601385 n
राजकुमार राव ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन भी दिया है। जिसमें उन्होने लिखा, “जब आपका पार्टनर भी आपका बेस्ट डांसिंग पार्टनर हो। #throwback” इस वीडियो में राजकुमार राव और पत्रलेखा को फुल वेडिंग मूड में डांस करते देखकर फैंस भी काफी एन्जॉय कर रहें हैं। बता दें कि इस वीडियो में पत्रलेखा और राजकुमार कोई प्रोफेशनल डांस स्टेप नहीं कर रहे हैं बल्कि वो बस इस गाने को एन्जॉय करते नज़र आ रहें हैं।
1654686461 274252621 170736558614887 4901206286455833673 n
इस वीडियो को कपल के फैंस लाइक करने के साथ कॉमेंट कर अपना प्यार दिखा रहें हैं। एक यूज़र ने लिखा, “ये दोनों साथ में बहुत ज्यादा क्यूट लगते हैं”। दूसरे यूज़र ने लिखा, “वाह भाई मौज कर दी”। तो किसी ने लिखा, “रब ने बना दी जोड़ी”। तो इन यूज़र्स के साथ ही कीं सेलेब्स ने भी कॉमेंट कर तारीफें कर रहें हैं।

कुछ ही देर में पत्रलेखा और राजकुमार राव का ये वीडियो वायरल हो गया। बता दें, लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहने के बाद पिछले साल 15 नवंबर को राजकुमार राव और पत्रलेखा शादी के बंधन में बंध गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।