राजकुमार राव-पत्रलेखा ने बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट की वन मंथ एनिवर्सरी, देखें कपल की क्यूट तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजकुमार राव-पत्रलेखा ने बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट की वन मंथ एनिवर्सरी, देखें कपल की क्यूट तस्वीरें

कई बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ एक्टर राजकुमार राव और अभिनेत्री पत्रलेखा पॉल की शादी की भी चर्चा में

कई बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ एक्टर राजकुमार राव और अभिनेत्री पत्रलेखा पॉल की शादी की भी चर्चा में रही। ये कपल पिछले महीने शादी के बंधन में बंधा। खास बात इस कपल ने भी अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखा था। वहीं कपल की शादी को एक महीना पूरा हो गया है। ऐसे में राजकुमार राव और पत्रलेखा ने अपनी शादी के एक महीने की एनिवर्सरी को सेलिब्रेट किया है।
1639565188 23
कपल ने शेयर की तस्वीर… 
राजकुमार राव और पत्रलेखा शादी के बाद से सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने लगे हैं। कपल   फैंस से जुड़े रहने के लिए शादी की खास तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं। ऐसे में हाल ही में इस कपल ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक-दूसरे संग तस्वीरें शेयर कर शादी की एक महीने की एनविर्सरी का जश्न मनाया है। 
1639565194 24
राजकुमार राव और पत्रलेखा ने सेम-सेम तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की है। इनमें से पहली तस्वीर राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी की प्री-वेडिंग पार्टी की है। इस फोटो में कपल दोनों स्वीमिंग पूल की साइड पर लेटे दिखाई दे रहे हैं।  तस्वीर में राजकुमार राव और पत्रलेखा कीचड़ में लिपटे और मस्ती करते दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में राजकुमार राव और पत्रलेखा दुल्हा-दुल्हन बने नजर आ रहे हैं।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने वाइफ पत्रलेखा के लिए एक प्यार  भरा मैसेज लिखा है। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, ‘मेरा यार तुम, मेरा प्यार तुम, मेरा दिल भी तुम, दिलदार तुम’। पोस्ट में पत्रलेखा को टैग करते हुए अभिनेता ने लिखा, ‘एक महीना को चुका है।’ वहीं पत्रलेखा ने भी अपने अपने इंस्टा पर राजकुमार राव के साथ अपनी शादी की तस्वीर शेयर कर वन मंथ एनिवर्सरी  एनिवर्सरी मनाई है।

मालूम हो राजकुमार राव और पत्रलेखा पिछले 11 सालों से एक दूसरे के साथ हैं। इन दोनों की   शादी का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे। जिसके बाद 15 नवंबर 2021 को दोनों ने  चंडीगढ़ के ओबेरॉय सुखविलास में सात फेरे लिए।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।