‘बोस’ में अधगंजे सिर के साथ नजर आएंगे 'राजकुमार राव' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘बोस’ में अधगंजे सिर के साथ नजर आएंगे ‘राजकुमार राव’

NULL

नई दिल्ली : ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस’ पर आधारित नई वेब सीरीज ‘बोस’ को लेकर राजकुमार राव बहुत चर्चा में है। इस सीरीज में वो एक नऐ किरदार में नजर आऐंगे। हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने अपने किरदार में जान डालने के लिए बहुत मेहनत की है। इस सीरीज में उन्होंने अपना आधा सिर मुंडवा लिया है।

rajkumarफिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने उनके सिर मुंडवाने की पुष्टि की, साथ ही उन्होंने ट्वीट किया, कि जल्द ही उनका पहला लुक जारी किया जायेगा। राजकुमार राव और सेलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलीम हकीम के साथ एक फोटो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही। इस तस्वीर में राजकुमार का आधा सिर बिना बालों के दिखाई दे रहा है।

राजकुमार ने अपनी इस तस्वीर को साझा करते हुए ट्वीट किया और इसका शीर्षक लिखा, “बोस’ के लिए बालों को कटवाया है। हम जल्द ही ‘बोस’ के रूप में पहली झलक जारी करेंगे। तब तक यह तस्वीरें। अलीम हकीम आपका धन्यवाद।”

राजकुमार ने कुछ समय पहले हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि वह एएलटी बालाजी की वेब सीरीज के लिए अपने बाल कटावा सकते हैं। वो इस सीरीज में एक्ट्रेस पत्रलेखा के साथ दिखेंगे। इसमें वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस का किरदार निभाएंगे, जबकि पत्रलेखा हाई प्रोफाइल महिला का किरदार निभाएंगी।

bose rajkumarअभिनेता राजकुमार और हंसल मेहता 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘सिटीलाइट’ के बाद फिर साथ-साथ काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।