अपनी वाइफ को बाहों में लिए रोमांटिक मूड में नजर आए राजकुमार राव, पत्रलेखा ने शेयर की ये अनसीन फोटो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपनी वाइफ को बाहों में लिए रोमांटिक मूड में नजर आए राजकुमार राव, पत्रलेखा ने शेयर की ये अनसीन फोटो

एक्टर राजकुमार राव की वाइफ पत्रलेखा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की हैं, जिसमें उनके लविंग

बॉलीवुड एक्टर
राजकुमार राव अक्सर अपनी दमदार एक्टिंग और फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने रहते
हैं। हालाकिं एक्टर इस बार अपनी एक फोटो लेकर सुर्खियों में आ गए है। उनकी इस
तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस तस्वीर में राजकुमार अपनी
वाइफ पत्रलेखा पर जमकर अपना प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। फोटो में राजकुमार और
पत्रलेखा की रोमाटिंक केमिस्ट्री को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

1653205100 120098028 807423726687477 58497285102190456 n

इस फोटो को
पत्रलेखा ने हार्ट इमोजी के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। फोटो
में एक्टर राजकुमार राव शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं। वहीं उनकी वाइफ पत्रलेखा ब्लू
जैकेट में दिख रही हैं। फोटो में दोनों एक-दूजे को अपनी बांहों में पकड़े हुए
एक-दूसरे को देख कर हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। रोमांटिक फोटो में दोनों वाकई
बेहद प्यारे लग रहे हैं।

1653205028 281351942 349741240589033 9099606111380986384 n

इस अनसीन फोटो को
पत्रलेखा ने बस एक रेड हार्ट वाले इमोजी के साथ साझा की है। अपनी वाइफ के द्वारा
शेयर की गई इस तस्वीर को लाइक करने के साथ राजकुमार ने कॉमेंट भी किया उन्होंने
कॉमेंट सेक्शन में
हमलिखा। इसके साथ उन्होंने दो दिल वाले इमोजी भी
शेयर किए।

1653205039 screenshot 1

स्टार कपल की इस
तस्वीर पर कई सेलेब्स ने भी कॉमेंट कर दोनों की बॉन्डिंग पर अपना प्यार लुटाया
है।  भूमि पेडनेकर और फ़राह खान ने अपने
कॉमेंट सेक्शन में राजकुमार-पत्रलेखा को क्यूट कपल बताया है। इनके अलावा एक्टर
अपारशक्ति खुराना
, जितेश पिल्लै,
जहीर इकबाल ने भी कॉमेंट किया है।

1653205457 screenshot 2

1653205466 screenshot 3

1653205471 screenshot 4

1653205477 screenshot 5

वर्क फ्रंट की
बात करें तो राजकुमार राव जल्द ही जाह्नवी कपूर के साथ एक बार फिर से धमाल मचाने
को तैयार हैं। फिल्म रूही के बाद ये दोनों करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बन रही
फिल्म
मिस्टर एंड मिसेज
माही एक बार फिर से स्क्रीन-स्पेस शेयर करते
हुए नजर आएंगे।

1653205058 269437445 641563760494323 4969109845131345493 n

इसके अलावा हाल
ही में राजकुमार को
श्रीकांत बोला
की बायोपिक के लिए भी साइन किया गया है। आंध्र
प्रदेश के एक छोटे से गांव में जन्मे श्रीकांत बोला एक ऐसे बिजनेसमैन हैं
, जिन्होंने अपनी दृश्यहीनता को कभी अपने सपनों
पर हावी नहीं होने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।