राजकुमार राव सबके सामने लाए फिल्मी दुनिया का सच ,कई बार हुए थे भेदभाव का शिकार
Girl in a jacket

राजकुमार राव सबके सामने लाए फिल्मी दुनिया का सच ,कई बार हुए थे भेदभाव का शिकार

जब बात आती है संघर्षो की तो सबसे ज़्यादा संघर्ष फ़िल्मी दुनिया के सितारों को झेलना पढ़ता हैं। राजकुमार राव ने फिल्म इंडस्ट्री में आउटसाइडर होने का दर्द झेला है. इस वजह से अभिनेता को खूब ताने सुनने को मिलते थे.राजकुमार राव आज की तारीख में फिल्म जगत का सबसे बड़ा नाम हैं. अपनी एक्टिंग से उन्होंने ना जाने कितने लोगो का दिल जीता है सबसे बड़ी बात ये की जो भी वो भूमिका निभाते हैं, उसे देखने के बाद दर्शकों पर जादू हो जाता है. चाहे सीरियरस किरदार हो या फिर कॉमेडी, उनकी कमाल की अदाकारी के फैंस दीवाने हैं. हालांकि यहां तक पहुंचने के लिए उनका रास्ता आसान नहीं था

  • राजकुमार राव नेआउटसाइडर होने का दर्द झेला है
  • राजकुमार राव को कई फिल्मों से रिप्लेस किया गया

राजकुमार राव का झलका दर्द

अभिनेता ने मुकाम हासिल करने के लिए काफी कुछ साहा  है और काफी संघर्ष भी किया है हाल ही में इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू के दौरान राजकुमार राव ने बताया कि कई बार उनको फिल्मों से बिना वजह बताए रिप्लेस कर दिया जाता था . अभिनेता ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में इंडस्ट्री के कई रंग देखे हैं. अभिनेता बताते हैं कि शुरुआत में जब वह इंडस्ट्री में आए थे तो उनको कई फिल्मों से रिप्लेस किया गया, क्योंकि वो फिल्में कई बड़े अभिनेता करना चाहते थे. तब मुझे लगा था कि यहां भी ऐसा होता है. राजकुमार ने कहा, ‘मुझे आउटसाइडर होने के कारण कई बार भेदभाव झेलना पड़ा. फिल्मों में तो रिप्लेस किया ही जाता था, साथ ही लोग भी अलग एक नजरिए से देखते थे. मैं एक छोटे से परिवार से आता हूं, तो लोगों को लगता था कि ये किसी फिल्म में लीड एक्टर कैसे हो सकता है.’हालांकि राजकुमार राव ने फिल्म इंडस्ट्री की तारीफ भी की. उन्होंने कहा, यहां ऐसे लोग भी हैं, जो कहते हैं कि कोई बात नहीं अगर आप छोटे शहर से हैं और इंडस्ट्री के न होकर आउटसाइडर हैं तो हम आपको लीड एक्टर बनाएंगे. वहीं जब हाल ही में ‘लव सेक्स और धोखा 2’ फिल्म रिलीज हुई तो राजकुमार राव की कई यादें ताजा हो गईं. उन्होंने कहा कि दिबाकर बनर्जी की यह फिल्म अपने समय से काफी आगे थी. इस दौरान राजकुमार राव से पूछा गया कि क्या वह शुरू से ही हटकर रोल करना चाहते थे या फिर उन्होंने कुछ और सोचा था. इसके जवाब में अभिनेता बोले, यह मेरी पहली फिल्म थी और ऐसा नहीं है कि मेरे पास ज़्यादा फिल्मे थी की मैं चुनता की मुझे कौन सी करनी है और कौन सी नहीं, लेकिन मुझे खुशी है कि यह हिट रही और जब मैंने शुरुआत की तो मुझे दिबाकर और एकता कपूर के साथ भी काम करने का मौका मिला. जहां तक हटकर रोल्स की बात है तो मैंने तय किया था कि मैं ऐसी फिल्में करूंगा जहां मुझे खुद को चैलेंज करने का मौका मिले. राजकुमार राव ने यह भी कहा कि वह पैसों के लिए कोई फिल्में नहीं करते हैं और उन्हें इस बात का कोई मलाल नहीं है. अभिनेता बोले, ‘हां मैंने 2-3 फिल्में ऐसी जरूर की हैं, जिनको मैं मना कर सकता था, लेकिन फिर मैंने इमोशनली उसे कर लिया और मुझे इसका मलाल नहीं है’.

image 9974600 1

अपकमिंग फिल्म के लिए काफी बिजी है राजकुमार राव

राजकुमार राव इन दिनों तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित दृष्टिबाधित बिजनेसमैन श्रीकांत बोल्ला पर बन रही फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. 10 मई को रिलीज होने वाली इस फिल्म की टैगलाइन है, ‘आ रहा है सबकी आंखे खोलने’. इसी तर्ज पर राजकुमार राव ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे इंडस्ट्री में उनकी आंखें खुलती गई हैं. राजकुमार राव अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए काफी बिजी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।