भाई के बर्थडे पर सुपरस्टार Rajinikanth ने कर दिया ऐसा काम, देखकर आंखो पर भी नहीं होगा यकीन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाई के बर्थडे पर सुपरस्टार Rajinikanth ने कर दिया ऐसा काम, देखकर आंखो पर भी नहीं होगा यकीन

हाल ही में सुपरस्टार रजनीकांत बेंगलुरु पहुंचे थे। बेंगलुरु में उन्होंने अपने भाई सत्यनारायण राव का जन्मदिन सेलिब्रेट

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत किसी पहचान के मोहजात नहीं हैं। साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले रजनीकांत को लोग प्यार से थलाइवा कहा जाता है। सालों से एक्टर अपनी फिल्मों से लोगों को एंटरटेन करते आ रहे हैं और उनकी हर फिल्म का इंतजार फैंस बड़ी बेसब्री से करते हैं।
1676893468 rajinikanth pti 1092431 1647592611
रजनीकांत से जुड़ी किसी भी बात को खबर बनने में ज्यादा देर नहीं लगती है। सुपरस्टार के चाहने वाले उनसे जुड़ी हर बात को जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। रजनीकांत पिछले काफी वक्त से अपनी अपकमिंग फिल्म जेलर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच, एक्टर की एक फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में रजनीकांत सोने के सिक्कों की बारिश करते दिख रहे हैं। ऐसे में फैंस ये जानने के लिए बेताब हो रहे है कि आखिर एक्टर क्यों और किस पर सोने के सिक्कों के बारिश कर रहे हैं। दरअसल, हाल ही में सुपरस्टार रजनीकांत बेंगलुरु पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ कुछ वक्त बिताया।
1676893708 fpvgyisaeaipun8
बता दें कि रजनीकांत अपने भाई सत्यनारायण राव का जन्मदिन मनाने बेंगलुरु पहुंचे थे। इस दौरान उनकी वाइफ लता भी उनके साथ मौजूद थीं। ये दिन एक्टर के लिए काफी खास था क्योंकि इसी दिन एक्टर के भाई और उनके भतीजे रामकृष्ण का एक ही दिन जन्मदिन होता है। पिता-बेटे का ये बर्थडे पूरे परिवार के लिए बहुत स्पेशल था।
1676893729 fpvflfrakayhe
इस बार बर्थडे इसलिए स्पेशल था क्योंकि ये एक्टर के भाई का 80 वां जन्मदिन था और उनके बेटे का 60वां बर्थडे था। रजनीकांत ने ट्वीटर पर अपने भाई को उनके बर्थडे विश करते हुए एक इमोशनल नोट साझा किया है। इसी के साथ उन्होंने जन्मदिन के समारोह की तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर की हैं जो काफी वायरल हो रही है।
1676893769 screenshot 1
फोटो में रजनीकांत और उनके परिवार के सारे लोग मिलकर एक्टर के भाई सत्यनारायण राव के ऊपर सोने की बारिश करते नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो एक फैमली फोटो है जिसमें एक्टर का पूरा परिवार एक साथ कैमरे के लिए पोज देता नजर आ रहा है। इस दौरान रजनीकांत ने सफेद कलर का कुर्ता-पायजामा पहना हुआ है।
1676893735 fpvfle3aqaagmrz
फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने ट्वीट में लिखा, “अपने भाई सत्यनारायण राव गायकवाड़ का 80वां जन्मदिन और उनके बेटे रामकृष्ण का 60वां जन्मदिन एक ही दिन अपने परिवार के साथ मनाने की खुशी मिली… इस सुनहरे दिन पर सोने की बौछार कर धन्य महसूस किया जिसने मुझे वह बनाया जो मैं आज हूं, भगवान का शुक्र है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।