Jailer की सफलता के बाद बद्रीनाथ मंदिर पहुंचे सुपरस्टार Rajinikanth, फोटो खिंचवाने के लिए बेताब दिखे फैंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jailer की सफलता के बाद बद्रीनाथ मंदिर पहुंचे सुपरस्टार Rajinikanth, फोटो खिंचवाने के लिए बेताब दिखे फैंस

सुपरस्टार रजनीकांतकी हाल ही में रिलीज फिल्म जेलर की सफलता के बाद एक्टर उत्तराखंड के बद्रीनाथ मंदिर पहुंचे

हिंदी और साउथ सिनेमा में अपनी एक्टिंग का डंका बजाने वाले अभिनेता रजनीकांत की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्टर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म जेलर को लेकर सुर्खियों में छाई हुए है। जैसे-जैसे रजनीकांत की उम्र बढ़ रही है, वैसे उनके चाहने वालों की तादाद भी बढ़ती जा रही है। सुपरस्टार की फिल्म जेलर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।
1691927900 jailer1691639196452
10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई जेलर को लेकर दर्शकों के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है।  इस फिल्म का निर्देशन नेल्सन ने किया था। इस एक्शन कॉमेडी मूवी ने रिलीज के पहले दिन 48 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। वहीं फिल्म की बॉक्स ऑफिस सक्सेस और लोगों से मिल रहे प्यार के बाद रजनीकांत उत्तराखंड के बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे।
1691927949 untitled project
जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 5 दिनों में 143 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में शनिवार यानि 12 अगस्त को रजनीकांत उत्तराखंड के बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। जहां से एक्टर की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में वो लोगों के घिरे हुए  दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि बद्रीनाथ धाम पहुंच कर एक्टर ने भगवान बद्री विशाल की पूजा अर्चना की और शाम की आरती में भी शामिल हुए।
1691927922 untitled project (1)
इस दौरान वो नीली शर्ट, और ट्राउजर पहने हुए नजर आ रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने शॉल ओढ़ा हुआ था और सफेद स्नीकर्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था। भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए सुपरस्टार ने कहा कि भगवान के दर्शन के बाद मन संतुष्ट हो गया था और ओवरवेल्मड महसूस कर रहा हूं।
गौरतलब है कि जेलर सुपरस्टार रजनीकांत की 169 वीं फिल्म है और इस फिल्म से उन्होंने पूरे 2 साल बाद बिग स्क्रीन पर कमबैक किया है। एक्टर ने बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है और हर किसी को उनके कमबैक का इंतजार था, जो अब पूरा हो गया है। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा तमन्ना भाटिया, मोहनलाल, जैकी श्रॉफ और शिवा राजकुमार भी कैमियो करते हुए नजर आए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।