सुपरस्टार रजनीकांत 71 साल के हैं, लेकिन इनती उम्र में भी उनका जलवा बरकरार हैं।और लगातार ऊंचाइयों को छू रहे हैं। सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि रजनीकांत ने बॉलीवुड के कई फिल्मों में भी काम किया है जो ब्लॉबस्टर साबित हुई हैं। इस उम्र में भी रजनीकांत यंग एक्टर्स को टक्कर देते हैं। और इन सबसे अलावा उनके पास बंगला, गाड़ी समेत ये पांच महंगी चीजें हैं जो उन्हें बेहद पसंद है। तो कौन सी हैं वो पांच सबसे महंगी चीजें जानते हैं इस रिपोर्ट में।
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं रजनीकांत
फिल्मों में रजनीकांत का जितना स्टाइल देखने को मिलता है। उतने ही असल जीवन में भी रजनीकांत स्टाइलिश हैं।वही उनका घर उससे भी ज्यादा स्टाइलिश और लग्जरी है।सुपरस्टार का ये आलीशान बंगलो चेन्नई में है। जो शहर का हॉटस्पॉट बन चुका है। वही मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत के इस घर की कीमत 25 करोड़ के करीब है। लेकिन इन सबके अलावा रजनीकांत करोड़ों की संपत्ति के मालिक भी हैं।
वही रजनीकांत के पास Rolls-Royas Phantom कार भी है। जो सुपरस्टार एक्टर की लक्जरीयस लाइफस्टाइल में और चार चांद लगा देता है। वही रजनीकांत की इस कस्टम मेड कार की कीमत 16.5 करोड़ के करीब है बताई जाती हैं।
लग्जरी और महंगी कार के शौक़ीन हैं रजनीकांत
दरसअल सुपरस्टार रजनीकांत को लग्जरी और महंगी कारों से बेहद शौख हैं।और इसी वजह से उनके पास उनके पास Mercedes G Wagon कार भी है। जिसकी कीमत 2.8 करोड़ तक बताई जाती है।
भारी संख्या में हैं कार कलेक्शन
वही सुपरस्टार रजनीकांत के कार कलेक्शन की आगे बात करे तो ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि वो एक लग्जरी कार लवर हैं। और कार लवर रजनीकांत के पास खुद की Rolls-Royce Ghost कार है जिसकी कीमत 6.9 करोड़ बताई जाती है।
Limousine कार के मालिक हैं रजनीकांत
हालांकि रजनीकांत के पास जितनी संपत्ति हैं उतनी वो शो ऑफ करते नहीं हैं। क्यों की हम बहुत सारे सेलिब्रिटी को देखते हैं जो अपनी लग्जरी कार के साथ ही घूमते हैं। और बहुत सारे फैंस को तो ये भी याद होता है कि उनके फेवरेट स्टार के पास कौन सी कार है। लेकिन सुपरस्टार रजनीकांत के पास बॉलीवुड हो या रिजनल सिनेमा का सबसे बेस्ट कार है। एक्टर के पास खुद का Limousine है जो कस्टम मेड है। और इस कार की कीमत 22.8 करोड़ बताई जाती है।