रजनीकांत हुए हैदराबाद के हॉस्पिटल में दाखिल, ब्‍लड प्रेशर में हो रहे उतार-चढ़ाव की वजह से ज्यादा परेशानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रजनीकांत हुए हैदराबाद के हॉस्पिटल में दाखिल, ब्‍लड प्रेशर में हो रहे उतार-चढ़ाव की वजह से ज्यादा परेशानी

सुपरस्टार रजनीकांत को हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के

सुपरस्टार रजनीकांत को हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के मुताबिक रजनीकांत अपनी अपकमिंग फिल्म  अन्नाथे की शूटिंग कर रहे हैं,जिस दौरान उन्हें ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई है। वैसे इस फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों पहले बंद कर दी गई थी क्योंकि क्रू के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। लेकिन इस बीच रजनीकांत का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था,मगर ब्लड प्रेशर में थोड़ी परेशानी थी। 
1608888882 untitled 8
अब रजनीकांत को लेकर अस्पताल से बयान जारी किया गया है और उसमें अभिनेता की हेल्थ अपडेट दी गई है। डॉक्टर्स के अनुसार रजनीकांत ब्लड प्रेशर में काफी ज्याद परेशानी हो रही है। इसी वजह से उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने से पहले गंभीरता से मॉनिटर किया जाएगा। 
1608888974 11
ये रही अस्पताल की स्टेटमेंट 
रजनीकांत के स्वास्थ्य की जानकारी देते हए अपोलो अस्पताल ने एक बयान जारी किया है। मिस्टर रजनीकांत को 25 दिसंबर की सुबह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह पिछले 10 दिन से हैदराबाद में एक शूटिंग कर रहे थे। सेट पर कुछ लोगों का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। 22 दिसंबर को रजनीकांत का कोविड 19 टेस्ट किया गया जो कि निगेटिव था। 
1608888530 untitled 7
तब से उन्होंने खुद को आइसोलेशन में रखा है और निगरानी में हैं। उनमें कोविड 19 के कोई लक्षण नहीं थे। उनके रक्तचाप में भारी उतार-चढ़ाव आया था जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे जब तक कि उनका रक्तचाप सामान्य नहीं हो जाता। हालत में सुधार के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
1608889018 12
बता दें कि कोरोना के कारण अन्नाथे की शूटिंग को लगभग 9 महीने के लिए रोक दिया गया था।जिसके बाद रजनीकांत की इस फिल्म की शूटिंग 14 दिसम्बर को हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में शुरू हुई थी। फिल्म का निर्देशन सिरुथई सिवा कर रहे हैं। फिल्म में नयनतारा और कीर्ति सुरेश अहम रोल में नजर आने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।