बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर के सौतेले पिता और ईशान खट्टर के पिता राजेश खट्टर 52 साल की उम्र में फिर से पिता बने है। राजेश खट्टर और वंदना सजनानी के घर बेटे का जन्म हुआ है। दोनों की शादी करीब 11 साल पहले हुई थी। दंपत्ति ने अपने बेटे का नाम वनराज कृष्ण रखा है।
राजेश खट्टर और वंदना को पेरेंट्स बनने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है और आपको बता दें उनके ये बेटा करीब 3 महीने पहले पैदा हुआ था पर तब से ही अस्पताल में ही था। राजेश खट्टर ने अपने बेटे के जन्म की खबर को मीडिया में नहीं आने दिया था।
बीते दिनों राजेश खट्टर और वंदना ने अपने बेटे के साथ पहली जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया। एक इंटरव्यू में राजेश खट्टर ने बताया कि ये सफर बिलकुल भी आसान नहीं था पर अब बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। जब वंदना प्रेग्नेंट हुई तो डॉक्टर ने बताया की उनके गर्भ में ट्विन्स है पर कुछ समय बाद पता चला की एक बच्चे की ग्रोथ काफी कम और धीमी है जिसके बाद हमने उसे खो दिया।
राजेश खट्टर ने आगे बताया , ‘वंदना की हालत खराब होने की वजह से में तुरंत डिलीवरी करवानी थी, जिसके बाद तीन महीने पहले हमारे बेटे का जन्म हुआ। सर्जरी के बाद भी वंदना को ठीक होने ममें काफी समय लगा और उनके बेटे को भी NICU (न्यूबॉर्न इंटेंसिव केयर यूनिट) में 2.5 महीने तक रखा गया। अब भगवान ने हमारी सुन ली और जन्माष्टमी के मौके पर हमारा कृष्णा घर आ गया।
आपको बता दें राजेश खट्टर ने वंदना सजनानी से पहले एक्ट्रेस नीलिमा अजीम से शादी की थी। इस शादी से दोनों का बेटा ईशान खट्टर है। राजेश ने ये भी कहा कि 50 की उम्र के बाद पिता बनना भी काफी संघर्षपूर्ण काम है
राजेश खट्टर ने अपने दाम्पत्य जीवन की मुश्किलों का जिक्र करते हुए बताया कि बीते 11 सालों में वंदना वंदना के तीन बार मिसकैरिज हुए, तीन फेल आईयूआई , तीन फेल आईवीएफ और तीन फेल सरोगेसी के बाद उन्हें ये बीटा नसीब हुआ है। वो अपनी ख़ुशी जाहिर नहीं कर सकते बस इतना कहना चाहते है कि ये उनके लिए सबसे अच्छा तोहफा है।