जन्मदिन स्पेशल : बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की जिंदगी से जुडी कुछ खूबसूरत झलकियाँ ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जन्मदिन स्पेशल : बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की जिंदगी से जुडी कुछ खूबसूरत झलकियाँ !

NULL

आज ही के दिन 29 दिसम्बर 1942 को सुपरस्टार राजेश खन्ना का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था। आज उनकी 75वीं जयंती मनाई जा रही है उनका बचपन का नाम जतिन अरोरा था। 18 जुलाई साल 2012 में सुपरस्टार काका का निधन हो गया था ।

Rajesh Khannaलेकिन उनकी याद आज भी हमारे दिलों में है और जब भी राजेश खन्ना का नाम सामने आता है तो उनके शानदार व्यक्तित्व और अभिनय की यादें ताज़ा हो जाती है। राजेश खन्ना बचपन से ही फिल्म कलाकार बनना चाहते थे पर उनके पिता इस बात के सख्त खिलाफ थे।

Rajesh Khannaराजेश खन्ना ने अपने सिने करियर की शुरुआत 1966 में चेतन आंनद की फिल्म ‘आखिरी खत’ से की। करीब चार सालों तक राजेश खन्ना बॉलीवुड में खुद को साबित करने के लिए संघर्ष करते रहे।

Rajesh Khannaसाल 1969 में आई फिल्म आराधना ने राजेश खन्ना के फिल्मी सितारे को चमकाया और ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई । फिल्म ‘आराधना’ के बाद राजेश खन्ना को पहला सुपरस्टार घोषित कर दिया गया था।

Rajesh Khannaइस फिल्म में राजेश खन्ना ने शर्मीला टैगोर और फरीदा जलाल के साथ बेहतरीन काम किया था। इसी फिल्म से किशोर कुमार भी राजेश खन्ना की ऑफिशियल आवाज कहे जाने लगे। 1966-72 के दशक में एक फैशन डिजाइनर व अभिनेत्री अंजू महेन्द्रू से राजेश खन्ना का प्रेम प्रसंग चर्चा में रहा।

Rajesh Khannaबाद में उन्होंने डिम्पल कपाड़िया से मार्च 1973 में विधिवत विवाह कर लिया। विडिम्पल से उनको दो बेटियाँ हुईं ट्विंकल खन्ना और रिंकल खन्ना। राजेश खन्ना ने मुमताज़ के साथ आठ फ़िल्मों में काम किया और ये सभी फ़िल्में सुपरहिट हुईं।

Rajesh Khannaराजेश खन्ना ने ‘आराधना’, ‘दो रास्ते’, ‘खामोशी’, ‘सच्चा झूठा’, ‘गुड्डी’, ‘कटी पतंग’, ‘सफर’, ‘दाग’, ‘अमर प्रेम’, ‘प्रेम नगर’, ‘नमक हराम’, ‘रोटी’, ‘सौतन’, ‘अवतार’ जैसी एक से बढ़कर एक फिल्में की राजेश खन्ना को 2013 में भारत सरकार की तरफ से पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। फिल्मों के अलावा उन्होंने राजनीति में भी कदम रखा और कांग्रेस पार्टी के नेता भी बने ।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।