तलाक की खबरों के बीच पैचअप के बाद चारु असोपा के लिए राजीव सेन ने जताई ये खास इच्छा! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तलाक की खबरों के बीच पैचअप के बाद चारु असोपा के लिए राजीव सेन ने जताई ये खास इच्छा!

चारु असोपा और राजीव सेन ने एक बार फिर पैचअप कर लिया है। इन दोनों का रिश्ता हमेशा

चारु असोपा और राजीव सेन ने एक बार फिर पैचअप कर लिया है। इन दोनों का रिश्ता हमेशा ही सुर्खियों मे बना रहता है। जब से इनके शादी हुई है अबतक कई बार इनकी अनबन की खबरे सामने आ चुकी है। यहां तक की दोनों कई बार तलाक लेने का मन बना चुके है। लेकिन इस बार तो सारी हदे पार हो गयी थी। कपल ने खुलेआम एक- दूसरे पर कीचड उछाला था और अपनी प्रोब्लेम्स को दुनिया के सामने खोलकर रख दिया था।  
1663417248 686392f170a1ca60e093966041bda578f2e01
वही जबसे ये दोनों फिर अपनी बेटे के लिए एक साथ आए है तो इन्हे देखकर जहां कुछ लोग खुश है वही कुछ लोगो को इनका रिश्ता समझ नहीं आ रहा। लेकिन सुलह के बाद दोनों अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता रहे हैं। वे अपनी प्यारी बेटी के साथ वेकेशन पर भी जा रहे हैं। 
1663417258 297644358 762033968370005 6228942117688688146 n
हाल ही में राजीव ने पत्नी चारु के लिए नेल स्पा खोलने की इच्छा जताई है। राजीव सेन ने अपने हालिया व्लॉग में शेयर किया, ‘मैं चारु के लिए एक नेल स्पा खोलने की सोच रहा हूं। मुझे लगता है कि यह ऐसी चीज है जिसे चारू बहुत पसंद करेंगी। वह अपने नाखून सेट करना बहुत पसंद करती हैं। जब भी मैं उनके साथ नेल स्पा कराने जाता हूं, तो वे हमेशा पैक रहती हैं। मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही फायदे का बिजनेस है। हालांकि, सभी बिजनेस में जोखिम होता है। हम छोटे तरीके से शुरुआत करेंगे। हम इसे पॉजिटिव तरीके से शुरू करना चाहते हैं। हम इसपर रिसर्च करेंगे।’
1663417304 charu asopa sen
राजीव ने अपने फैंस और फॉलोअर्स से भी पूछा है कि वे इस ख्याल के बारे में क्या सोचते हैं। उन्होंने शेयर किया कि वे जगहों की तलाश करेंगे और इसे शुरू करने से पहले इस पर अच्छे से रिसर्च करेंगे। 

आपको बता दे, तलाक के कगार पर आए कपल ने गणेश चतुर्थी पर ये अनाउंसमेंट की थी कि वे अपनी शादी को अच्छे से रखेंगे। राजीव ने अपने एक व्लॉग में बताया कि तलाक के कागजात पर साइन करने से पहले वे कुछ घंटे दूर थे लेकिन एक-दूसरे के लिए उनके प्यार की जीत हुई, जिससे उनकी शादी बच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।