Rajeev Sen ने Charu Asopa को किया ब्लॉक ! दोनों के बीच चीजें ठीक होने की खत्म हो रही उम्मीदें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rajeev Sen ने Charu Asopa को किया ब्लॉक ! दोनों के बीच चीजें ठीक होने की खत्म हो रही उम्मीदें

राजीव सेन और चारु असोपा की शादी शायद इस वक्त अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है।

सुष्मिता सेन के
भाई राजीव सेन
 और चारु असोपा की शादी शायद इस वक्त अपने सबसे
बुरे दौर से गुजर रही है। ये दोनों बीते काफी समय से अपने रिश्ते में मौजूद दिक्कतों
को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। जब इन दोनों की तलाक की खबरें आई तो लगा कि अब
तो दोनों का रिश्ता खत्म ही हो जाएगा, लेकिन बीच में इन दोनों ने अपने रिश्ते को
दूसरा मौका देने का मन बनाया। मगर दोबारा से इन दोनों के बीच दूरियां बढ़ती नजर आ
रही है, जिसपर अब चारु असोपा ने खुलकर अपनी बात रखी है।

Charu Asopa opens up on her divorce rumours with Rajeev Sen: 'Every  marriage goes through ups and downs' | PINKVILLA

राजीव सेन  और चारु
असोपा ने कुछ समय पहले ही अपनी शादी को खत्म करते हुए तलाक लेने की बात कही थी,
लेकिन फिर बाद में दोनों ने अपनी शादी को बनाए रखने का फैसला लिया, लेकिन इसके बाद
दोनों के एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो करने की खबरें आने लगी, जिसके बाद लगा
कि अब शायद दोबारा से इन दोनों के रिश्ते में कड़वाहट बढ़ गई है। इन तमाम बातों पर
चारु असोपा ने भी खुलकर बात की है।

1665814785 rajeev sen praises charu asopa

एक मीडिया
इंटरव्यू में चारु असोपा ने बताया कि उन्होंने राजीव को अनफॉलो नहीं किया है ,
बल्कि
 राजीव ने उन्हें ब्लॉक
कर दिया है। चारु ने यह भी कहा कि राजीव दिल्ली गए है और वहां जाने के बाद उसने उन्हें
ब्लॉक कर दिया है। चारु ने कहा कि वो दोनों वास्तव में इसे सुलझाने की कोशिश कर
रहे थे, इसके लिए मौका भी दिया था
,
लेकिन फिर उन्हें नहीं
लगता कि यह काम कर रहा है।

Charu Asopa Vs Rajeev Sen: Actress Sends Legal Notice, Latter Accuses Her  Of Hiding First Marriage

चारू का ये भी
कहना है कि राजीव ने उनके साथ अपनी सभी तस्वीरें भी सोशल मीडिया से हटा दी हैं।  चारू की इन तमाम बातों से तो साफ है कि भले ही
इन दोनों ने अपने रिश्ते को एक दूसरा मौका देने के बारे में सोचा हो और इसके लिए
कोशिश भी को हो, लेकिन इन दोनों के बीच की दूरियां खत्म होती नजर नहीं आ रही है और
जिस तरह के हालात है उनमें तो दोनों के बीच चीजों के ठीक होने की गुंजाइश भी नजर
नहीं आ रही है।

1665814355 charu and rajeev main

बता दें कि,
 अगस्त के
महीने में चारु और राजीव ने अपने तलाक की अनाउंसमेंट की थी, लेकिन बाद में खबरें
आई कि अपनी बेटी ज़ियाना के खातिर इन दोनों ने अपने रिश्ते को दोबारा से एक मौका
देने के बारे में सोचा है। सभी को लगा कि अब दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो जाएगा,  लेकिन फिलहाल तो दोनों का रिश्ता संभलता हुआ नजर
नहीं आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।