Rajat Dalal ने Shilpa Shirodkar पर की अपमानजनक टिप्पणी कहा,'शिल्पा जी लात से मारना पड़ेगा' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rajat Dalal ने Shilpa Shirodkar पर की अपमानजनक टिप्पणी कहा,’शिल्पा जी लात से मारना पड़ेगा’

टाइम गॉड टास्क में रजत दलाल की शिल्पा शिरोडकर पर विवादित टिप्पणी

बिग बॉस 18 में इन दिनों टाइम गॉड टास्क चल रहा है. शो में रजत दलाल ने शिल्पा शिरोडकर पर कमेंट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। ‘शिल्पा जी लात से मारना पड़ेगा’ टाइम गॉड टास्क के बीच रजत दलाल ने किया शिल्पा शिरोडकर पर कमेंट।

रजत दलाल ने किया शिल्पा पर कमेंट

बिग बॉस 18 में टीवी का सबसे बड़ा कंट्रोवर्शियल शो है।जिसमें आए दिन लड़ाई-झगड़े देखने को मिलते हैं। ये लड़ाई कभी तो दुश्मनी में बदल जाती है तो कभी ये कंटेस्टेंट तुरंत दोस्त बन जाते हैं। शो में अब जो लोग बचे हैं वो या तो दोस्त बन गए हैं या फिर दुश्मन बनकर एक-दूसरे के खिलाफ जहर उगलते हुए नजर आते हैं।शो में टाइम गॉड टास्क हुआ। जिसमें रजत दलाल ने शिल्पा शिरोडकर को लेकर ऐसा कमेंट किया है जो खूब वायरल हो रहा है। इस टास्क का प्रोमो भी वायरल हो रहा है।बिग बॉस के प्रोमो में विवियन डीसेना, रजत दलाल और दिग्विजय सिंह राठी से पूछा गया कि वो किस कंटेस्टेंट को नया टाइम गॉड बनने की दौड़ में भाग लेने नहीं देना चाहते हैं.

शिल्पा को लेकर किया ये कमेंट

इस टास्क में कंटेस्टेंट को दूसरे कंटेस्टेंट के मिनिएचर तोड़ने के लिए कहा गया जिन्हें वे इस टास्क से बाहर करना चाहते थ। रजत दलाल ने शिल्पा शिरोडकर के मिनिएचर तोड़ने का फैसला किया. उन्होंने मिनिएचर को लात मारी और कहा- ‘शिल्पा जी लात से ही मारना पड़ेगा.’ इस दौरान शिल्पा वहीं सामने बैठकर दूर से देख रही होती हैं. वो रजत के कमेंट का जवाब भी देती हैं। शिल्पा ने कहा- आप शब्दों से तो मार ही देते हो, लात से भी मार ही दो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।