'कोई मिल गया' का मशहूर विलेन अब दिखता है कुछ ऐसा की पहचान नहीं पाएंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘कोई मिल गया’ का मशहूर विलेन अब दिखता है कुछ ऐसा की पहचान नहीं पाएंगे

NULL

बॉलीवुड में कई कलाकार आते है और चले जाते जाते है कुछ लम्बे समय के लिए यहाँ रह जाते है और खूब नाम भी कमाते है। आज हम ऐसे कलाकार के बारे में बता कर रहे है जिन्होने एक अभिनेता के तौर पर बहुत सी हिट फिल्मों काम किया और उनके अभिनय को काफी सराहना भी मिली पर अचानक ये फिल्मों से गायब हो गए और अब लाइमलाइट से दूर हो चुके है।

Rajat Bediबॉलीवुड के सक्सेसफुल अभिनेता रजत बेदी की ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। अभिनेता रजत बेदी बॉलीवुड की कई फिल्मों में लीड रोल में भी नज़र आए हैं।

Rajat Bediलेकिन उनको पहचान बॉलीवुड में विलेन के रोल के लिए से मिली थी। कोई मिल गया में निभाया गया विलेन का किरदार बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को खूब पसंद आया था।

Rajat Bediअभिनेता रजत बेदी ने बॉलीवुड में एंट्री सन्न 1998 फिल्म ‘दो हजाए एक’ से की थी। इस के बाद अभिनेता रजत बेदी ने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों जोड़ी न.1,कोई मिल गया और पार्टनर जैसी फिल्मों में काम किया है।

Rajat Bediलेकिन उनका बॉलीवुड का सफ़र कुछ ज्यादा समय तक नहीं चल सका और उनको बॉलीवुड से अलविदा कहना पड़ा।अभिनेता रजत बेदी की बॉलीवुड में आखरी फिल्म ‘पार्टनर’ की थी।

Rajat Bediइस फिल्म के बाद अभिनेता रजत बेदी ने बॉलीवुड में एक भी फिल्म में काम नहीं किया है और बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। ये काफी दुखद है की एक बेहतर कलाकार अब बॉलीवुड में अपनी चमक नहीं बिखेर रहा पर बॉलीवुड का यही दस्तूर रहा है की जब तक नाम चलता है तब तक काम मिलता है।

Rajat Bediशायद इस दस्तूर का शिकार रजत बेदी भी हो गए। हाल के दिनों में रजत कनाडा के वैन्कोवर में शिफ्ट हो गए है और एंटरटेनमेंट बिसनेस में अपनी नयी पारी की शुरुआत कर चुके है। बतौर डायरेक्शन शार्ट फिल्म्स बनाने में आजकल ये काफी दिलचस्पी ले रहे है और उम्मीद करते है की आगे की जिंदगी में काफी सफलता प्राप्त हो।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।