फिल्म 'RRR' रिलीज के एक साल पूरे होने की ख़ुशी पर S. S. Rajamouli के बेटे ने बताई 'नाटू नाटू' की बेहद ही दिलचस्प स्टोरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म ‘RRR’ रिलीज के एक साल पूरे होने की ख़ुशी पर S. S. Rajamouli के बेटे ने बताई ‘नाटू नाटू’ की बेहद ही दिलचस्प स्टोरी

साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म आर आर आर ने आज 24 मार्च को अपना एक साल पूरा कर लिया

बीते साल 24 मार्च को सिनेमघरो में एक बेहद ही बेहतरीन फिल्म को उतारा गया जिसके चर्चे इस कदर हुए की ना सिर्फ देश बल्कि विदेश तक में भी फिल्म ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के झण्डे गाढ़ दिए। जी हाँ…! हम बात कर रहे हैं निर्देशक राजमौली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आर आर आर’ (RRR) की जिसकी रिलीज़ को आज पूरे एक साल कम्प्लीट हो गए हैं। इसकी रिलीज़ से लेकर आज तक ये फिल्म एक इतिहास बनी हुई हैं। 
1679742019 90532907
हाल ही में ‘आर आर आर’ के ‘नाटू-नाटू’ के गाने ने ऑस्कर अवॉर्ड 2023 में खिताब जीता है। ऐसे में ‘आर आर आर’ के एक साल पूरे होने पर साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एसएस राजामौली के बेटे कार्तिकेय राजामौली ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौढ़ा नोट लिखा है। जिसमें कार्तिकेय ने ‘नाटू नाटू’ (Naatu-Naatu) सॉन्ग की दिलचस्प स्टोरी बताई है बस उसके बाद से ही इस पोस्ट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया हैं। 
कार्तिकेय ने ‘नाटू नाटू’ को लेकर बताई ऐसी बात 
1679742114 6cd1302aed
‘आर आर आर’ की रिलीज को आज पूरा 1 साल पूरे होने के मौके पर एस एस राजामौली के बेटे कार्तिकेय राजामौली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर  एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने पूरे दो पेज का लंबा-चौढ़ा नोट शामिल है। एसएस कार्तिकेय ने इस नोट में लिखा है कि- “आज का दिन बेहद इमोशनल कर देने वाला है. आर आर आर ने रिलीज का शानदार एक साल पूरा कर लिया है. ये 365 दिनों के किसी अद्भुत उत्सव से कम नहीं हैं.

साल 2017 की बात करें तो देश दो मेगा फिल्म स्टार के साथ एक फिल्म बनाने के बाबा के विचार ने मुझे काफी एक्साइटेड कर दिया था. जिसमें कई सारे शानदार एक्शन सीक्वेंस और एक धमाकेदार डांस नंबर नाटू नाटू शामिल था. बाबा ने जब फेस ऑफ सीक्वेंस और इस आइटम नंबर के लिए एक विशाल सेट अप के बारे में बताया तो वह वाकई हिला देना वाला रहा, जादुई कोरियोग्राफी और बड़े भाई तारक और चरण ने सेट पर ताबडतोड़ डांस परफॉर्मेंस से इसे शानदार बना दिया. कुल मिलाकार कहा जाए तो मुझे ये एहसास हो गया था कि ये गाने थिएटर में आग लगाने वाला है.”
‘आर आर आर’ ने की ताबड़तोड़ कमाई 
साउथ सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म ‘आर आर आर’ ने कमाई के मामले में भी जमकर फिल्मी परदे पर धमाल मचाया था। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक तो फिल्म ‘आर आर आर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 274.31 करोड़ की बंपर कमाई की थी। जबकि वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने लगभग 1200 करोड़ का शानदार कारोबार किया है और आज भी ये फिल्म कई जगह पर सिनेमाघरों में चल रही है। जब की अब तो इसकी रिलीज़ को भी पूरे एक साल हो चुके हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।