'UT नंबर 69' के नाम से बन रही फिल्म से एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे राज कुंद्रा, फिल्म का यह नाम होने की है खास वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘UT नंबर 69’ के नाम से बन रही फिल्म से एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे राज कुंद्रा, फिल्म का यह नाम होने की है खास वजह

विवादों से घिरे राज कुंद्रा जिस फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाले है, उसका नाम बड़ा ही

बॉलीवुड एक्ट्रेस
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा बीते दिनों काफी विवादों में रहे थे । एडल्ट फिल्मों को लेकर राज कुंद्रा काफी सुर्खियों में आए । उनकी मुसीबतें इस कदर बढ़ गई थी कि इस मामले में राज को जेल तक जाना पड़ गया था। 
राज कुंद्रा का नाम इन दिनों दोबारा से चर्चा में बना है , लेकिन यह किसी विवाद को लेकर नहीं बल्कि उनके एक्टिंग डेब्यू को लेकर है। जी हां , पेशे से बिजनेसमैन राज कुंद्रा जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में
कदम रखने वाले है।

राज कुंद्रा जिस
फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाले है, उसका नाम बड़ा ही रोचक है । ऐसा लगता
है कि बहुत सोच समझकर इस फिल्म का नाम रखा गया है । दरअसल , जिस फिल्म से राज
कुंद्रा अपने अभिनय का टैलेंट लोगों के
सामने पेश करने वाले है , उस फिल्म का नाम है,
‘UT नंबर 69। नाम सुनकर हैरानी जरूर होती है । फिल्म का
ऐसा नाम शायद ही पहले कभी सुना होगा , लेकिन उसके पीछे भी एक बड़ी ही रोचक कहानी है।

1657956092 rkk e1627644979949

एडल्ट फिल्म मामले को लेकर राज कुंद्रा को मुम्बई आर्थर रोड जेल जेल जाना पड़ा था । फिल्म का नाम आर्थर
रोड जेल की उस बैरक से मिलता है जहां राज कुंद्रा को कैद किया गया था । फिल्म के
नाम से यह बात तो साफ हो गई कि फिल्म में राज के वो जेल के दिनों की कहानी दिखाई
जाएगी जो उन्होंने वहां बिताई थी । जेल में राज के दिन और रात कैसे कटे और वो किस दर्द
में रहे होंगे को दर्शाया जा सकता है । यह फिल्म उस दर्द को बयां करने वाली हो सकती है । 

 1657955446 raj kundra 1626764177

फिल्म ‘UT नंबर 69 की शूटिंग मुंबई के सब-अर्बन मीरा रोड में हुई
है । इस पिल्म को केवल 18 दिनों में शूट कर लिया गया । मीडिया रिपोर्टेस की मानें
तो, राज ने मुंबई में अपनी फिल्म
‘UT नंबर 69′ की शूटिंग पूरी
कर ली है। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर बेचने की बात चल रही है
। अब यह फिल्म 
प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी या किसी और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह देखने वाली बात होगी । 

1657955471 kundra 1 1010545 1626777181

राज कुंद्रा को एडल्ट
फिल्में बनाने के आरोप में बीते साल जेल की हवा खानी पड़ी थी । उन पर आरोप था कि एडल्ट
वीडियो को एक ऐप पर अपलोड किया जाता है, और किसी एक्टर या एक्ट्रेस की ओर से मना करने पर उसे धमकाया तक जाता है । ऐसे गंभीर
आरोप लगने के बाद शिल्पा शेट्टी को लेकर भी तरह तरह की बाते होने लगी । तमाम विवादों
से घिरे राज कुंद्रा का अब अपना एक्टिंग डेब्यू होने जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।