‘शिल्पा शेट्टी की वजह से फेमस हो, तुम्हें कोई नहीं जानता’, यूजर की इस बात पर राज कुंद्रा का जवाब कर देगा हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘शिल्पा शेट्टी की वजह से फेमस हो, तुम्हें कोई नहीं जानता’, यूजर की इस बात पर राज कुंद्रा का जवाब कर देगा हैरान

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने हाल ही में अपना चेहरा छिपाने पर

बॉलीवुड अदाकारा
शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए
है। पोर्नोग्राफी केस में जेल से बाहर आने के बाद से राज हमेशा ही मीडिया के सामने
अपना चेहरा छुपाए नजर आते हैं जिसे लेकर वो खूब सुर्खियां भी बटोरते हैं। राज अपने
चेहरे को मीडिया से बचाने के लिए अजीबों-गरीब मास्क पहने दिखते हैं।

Shilpa Shetty posts cryptic note as Raj Kundra opens up on divorce with  ex-wife Kavita: 'Feel the heal' | Entertainment News,The Indian Express

कभी भूतिया मास्क तो कभी हेलमेट लगाए राज खुद को मीडिया के
कैमरों से बचाते नजर आते हैं। जेल से आने के बाद राज ने सोशल मीडिया से भी दूरी
बना ली थी लेकिन अब वो एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए है और साथ ही उन्होंने
अपने फेस कवर करने के पीछे की वजह का भी खुलासा कर दिया है।

The rise of Raj Kundra from son of a bus conductor to business tycoon |  Deccan Herald

दरअसल, राज हर मौके पर अपना चेहरा छुपाए स्पॉट होते है जिसे लेकर ट्वीटर पर एक
यूजर ने उनसे कहा कि
सबको अपना चेहरा दिखाईए
और सच्चाई का सामना करिए
, अगर आपने कुछ
अच्छा या बुरा किया है
, तो उस पर स्टैंड
लेने की हिम्मत रखिए। आप जैसे हैं वैसे ही पब्लिक आपको हमेशा स्वीकार करेगी।
इस ट्वीट के जवाब में राज ने खुलासा किया वो मीडिया से
अपना चेहरा क्यों छुपाते हैं।

1666171897 screenshot 2

राज ने इस ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए लिखा, मैं पब्लिक से
अपना चेहरा नहीं छुपाता हूं। मैं मीडिया को मुझ तक पहुंचने का एक्सेस नहीं देना
चाहता। मीडिया ट्रायल के बाद इस बात को समझना मुश्किल नहीं है कि मैं किन
परिस्थितियों से गुजरा हूं।
राज के इस ट्वीट
पर एक यूजर ने उन पर तंज कसते हुए कहा,
तुझे कोई जानता
नहीं है
, तो क्या ट्रोल करेंगे…वो तो वाइफ की वजह से
फेमस हो गया था।
 

1666171905 screenshot 1

1666171913 screenshot 3

राज कुंद्रा यूजर की इस बात का जवाब देने में भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने उसकी
जवाब देते हुए लिखा,
 इनफेमस भी। बता दें कि हाल
ही में राज ने ट्रोलर्स पर तंज कसते हुए ट्वीट कर कहा था कि
ट्रोल्स, आप सब धीरे-धीरे
कहां गायब हो रहे हैं
, प्लीज मुझे मत छोड़िए। हाल ही में राज करवाचौथ  के मौके पर  अपने फेस को छुपाते हुए पैपराजी के कैमरों में कैद हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।