Raj Kundra ने बेटी शमीषा का किया कन्या पूजन, Shilpa Shetty के पति को बिना मास्क के देख हैरान हुए लोग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Raj Kundra ने बेटी शमीषा का किया कन्या पूजन, Shilpa Shetty के पति को बिना मास्क के देख हैरान हुए लोग

बॉलीवुड एक्ट्रेस
शिल्पा शेट्टी
के पति राज कुंद्रा पिछले साल से ही काफी लाइम
लाइट में बने हुए है। बीते साल एडल्ट वीडियो के मामले में राज कुंद्रा का नाम
सामने आने के बाद उन्हें जेल की हवा तक खानी पड़ गई थी। कई महीनों तक जेल में रहने
के बाद राज जेल से रिहा हुए। इसके बाद राज को अक्सर मीडिया जब भी स्पॉट करती थी,
तो उनका चेहरा हमेशा लोगों से छिपा रहता था, लेकिन हाल ही में राज कुंद्रा का एक
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनका चेहरा साफ साफ देखा जा सकता
है।

Raj Kundra wears full-face mask, people call him 'next gen Spider-Man'.  Watch | Bollywood - Hindustan Times

एडल्ट वीडियो के
मामले में फंसने के बाद राज कुंद्रा जब भी मीडिया के सामने आते है तो वो अपना चेहरा
छिपाए रहते है। अपना चेहरा छिपाने के लिए राज ऐसे ऐसे अतरंगी मास्क का प्रयोग करते
है जिसकी वजह से वो सुर्खियों में बने रहते है, लेकिन हाल ही में राज कुंद्रा का
एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो बिना मास्क के नजर आ रहे है।

दरअसल, हाल ही
में शिल्पा शेट्टी
 के घर में दुर्गाष्टमी के मौके पर कन्या पूजन किया
गया। इस दौरान शिल्पा शेट्टी
 के साथ साथ राज कुंद्रा भी कन्या पूजन करते नजर
आए। वायरल हो रहे वीडियो में राज कुंद्रा अपनी बेटी शमीषा के पैर पोछने के बाद
उसको टीका लगाते नजर आ रहे है। सोशल वीडियो में ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है
क्योंकि इसमें काफी समय बाद राज कुंद्रा का चेहरा देखने को मिल रहा है।

1664864154 1

1664864162 2

1664864221 screenshot 5

1664864229 screenshot 61664864239 screenshot 4


लंबे समय के बाद राज
कुंद्रा को बिना किसी मास्क में देखकर अब कई सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें इस बात
के लिए ट्रोल करने लगे है। एक यजूर ने कमेंट किया,
आज इसका मास्क
कहां गया
’, तो वहीं किसी ने लिखा, ‘900 चूहें खाकर बिल्ली हज को चली’,  तो
वहीं किसी यूजर को तो यकीन ही नहीं हो रहा है कि राज आज बिना मास्क के सामने कैसे
आ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।