शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने खटखटाया अदालत का दरवाजा, पोर्नोग्राफी केस में खुद को बताया बेगुनाह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने खटखटाया अदालत का दरवाजा, पोर्नोग्राफी केस में खुद को बताया बेगुनाह

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को साल 2021 में पॉर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार किया गया

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा एक बार सुर्खियों में आ गए
हैं। वैसे राज पिछले काफी वक्त से अपने अजीबों-गरीब फेस मास्क की वजह से लाइमलाइट
में बने रहते हैं। मगर इस बार राज कुंद्रा किसी और वजह से सुर्खियों में आ गए है।
राज ने अपने एक केस में अदालत का दरवाजा खटखटाया है। राज ने पॉर्नोग्राफी मामले
में खुद को बेगुनाह बताते हुए कोर्ट में एक याचिका दायर की है।

Shilpa Shetty-Raj Kundra make first joint appearance since his arrest,  spotted hand-in-hand in Dharamshala. See pics | Entertainment News,The  Indian Express

दरअसल, राज को साल 2021 में पॉर्नोग्राफी
केस में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि करीब दो महीने जेल में बिताने के बाद
उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था। राज अब इस केस से छुटकारा पाना चाहते हैं
जिसकी वजह से उन्होंने कोर्ट का रुख किया है। हाल ही में राज ने कोर्ट में एक
याचिका दायर की है जिसमें उन्होंने खुद को बेगुनाह बताया है।

Sebi slaps ₹3 lakh fine on Shilpa Shetty, Raj Kundra and Viaan Industries  for insider trading | Mint

बता दें कि अदालत में अब तक यह साबित नहीं हो सका है कि वह इस पूरे मामले में
दोषी हैं। इसी आधार पर उन्होंने सेशंस कोर्ट में उन्हें बरी किए जाने के लिए एक
याचिका दाखिल की है। इस याचिका में राज कुंद्रा की तरफ से दावा किया गया है कि
पोर्नोग्राफी केस से उनका कोई भी संबंध नहीं है। और उनके खिलाफ अब तक इस केस में
कोई सबूत नहीं मिले हैं जिसकी वजह से उन्हें बरी कर दिया जाए।

Raj Kundra moves Mumbai court for discharge in porn film case

गौरतलब है कि राज ने शुरुआत से ही इस मामले में खुद को बेगुनाह बताया है। सितंबर
महीने में जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा था उन्हें बेवजह इस केस में फंसाया
जा रहा है। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि वह इस तरह की किसी भी चीज बिलकुल भी
शामिल नहीं हैं। बिजनेसमैन ने दावा किया था कि वह न तो पोर्न फिल्में बनाते हैं और
न ही इसका वितरण करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।