Raj Kundra ने निकाली Sherlyn Chopra पर अपनी भड़ास, बोले- ‘खुद पोस्ट करती थी Porn Videos’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Raj Kundra ने निकाली Sherlyn Chopra पर अपनी भड़ास, बोले- ‘खुद पोस्ट करती थी Porn Videos’

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पिछले काफी समय से पोर्नोग्राफी केस के चलते

मॉडल और एक्ट्रेस
शर्लिन चोपड़ा ने जब से साजिद खान को बिग बॉस के घर से बाहर निकालने के लिए पुलिस में
शिकायत दर्ज करवाई है। तब से उनका नाम सुर्खियों में बना हुआ है, लगातार शर्लिन का
कोई ना कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीतों कुछ दिनों से अब उनकी और
ड्रामा क्वीन राखी सावंत की जुबानी जंग चर्चा का विषय बनी हुई है।

sherlyn-chopra - इडिया पब्लिक खबर | Latest Hindi News, हिंदी समाचार, हिंदी  न्यूज़ , Hindi News , Breaking News & Latest Updates, Hindi Samachar

सोशल मीडिया पर राखी
और शर्लिन के वीडियो वायरल हो रहे है जिसमें दोनों एक दूसरे की खिल्ली उड़ा रही
हैं। राखी और शर्लिन की इस लड़ाई में सोशल मीडिया यूजर्स भी खूब मजा ले रहे हैं। वहीं
अब राखी और शर्लिन की जुबानी जंग में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज
कुंद्रा भी कूद पड़े हैं और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए शर्लिन चोपड़ा पर हमला
बोला है।

EXCLUSIVE: Rakhi Sawant back on Bigg Boss; Says, 'I am entering the house  in capacity of Ritesh's wife' | PINKVILLA

अभिनेत्री शिल्पा
शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पिछले एक साल से
पोर्नोग्राफी केस को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस मामले
में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा पर कई इल्जाम लगाए थे। ऐसे में राखी
सांवत और शर्लिन चोपड़ा की जुबानी जंग के बीच राज कुंद्रा का एक ट्वीट काफी वायरल
हो रहा है जिसमें उन्होंने शर्लिन के एक वीडियो लिंक को भी शेयर किया है।

Poker, MMA, teleshopping: A peek into Raj Kundra's scattered business  empire - BusinessTodayदरअसल, हाल ही में शर्लिन चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर राखी
सावंत का जमकर मजाक उड़ाया था। शर्लिन के राखी को गंजा और उनके मेकअप को लेकर ना
जाने क्या-क्या बोला था। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शर्लिन के उस वीडियो पर
राज कुंद्रा का भी रिएक्शन सामने आया है। राज कुंद्रा ने ट्वीट कर शर्लिन पर हमला बोलते हुए कहा कि वो खुद अश्लील वीडियो पोस्ट करती थी।

1667635521 screenshot 1

राज ने ट्वीट कर लिखा था,
शर्लिन चोपड़ा वैसे तो
ट्वीट के लायक नहीं हैं लेकिन कैसे वो अपनी गलत बात को सही साबित करते हुए लीगल
नोटिस भेज रही हैं। उन्होंने खुद अपने पोर्नोग्राफिक कंटेंट अपलोड किए हैं और अब
कह रही हैं कि ये पायरेटेड और वायरल हैं। कोई भी इसे आराम से गूगल कर सकता है।”
हालांकि
, बाद में राज ने बाद में अपने इस ट्वीट को डिलीट कि दिया है।
लेकिन जब तक इंटरनेट पर राज का ये ट्वीट वायरल हो चुका था।

Sherlyn Chopra posts new picture with Raj Kundra, photographer Munna as  people ask shoot's location

बता दें कि साल 2021 में क्राइम ब्रांच ने मुंबई में राज
कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें एक एप के जरिए पब्लिश करने का केस दर्ज
किया था। जिसके तहत राज को दो साल के लिए जेल भी भेजा गया था। हालांकि
,  जमानत मिलने के बाद अब वह बाहर आ गए हैं। मगर जेल
से रिहा होने के बाद से ही राज कुंद्रा अपना चेहरा लोगों से छुपाते नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।