पॉर्नोग्राफी केस के बाद शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने डिलीट किए अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पॉर्नोग्राफी केस के बाद शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने डिलीट किए अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट

जेल से बाहर आने के बाद अकेले पड़ गए हैं राज कुंद्रा, अब बिजनेसमैन ने अपना ट्विटर और

बीते कुछ महीने बिजनेसमैन राज कुंद्रा के लिए मुश्किलों भरे रहे हैं। राज कुंद्रा पॉर्नोग्राफी केस में फंसे हुए हैं और उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच सोमवार को राज कुंद्रा ने एक बड़ा कदम उठाया है। राज ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिए हैं। 
1635829103 26873064 142878479716316 8082380783165112320 n
 शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा, जो एक वक्त में सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते थे। अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ वीडियोज डालते थे, अब उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया हैं। फैसला अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स (ट्विटर, इंस्टाग्राम) को डिलीट करने का है। 
1635829142 shilpa shetty raj kundra scaled
इसी साल जुलाई में पॉर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार हुए राज कुंद्रा करीब 2 महीने तक जेल में रहने के बाद अब नॉर्मल लाइफ में वापस आ चुके हैं। हालांकि राज कुंद्रा जानते हैं कि इतने बड़े कांड के बाद सब कुछ इतनी जल्दी तो नहीं बदलेगा, शायद इसीलिए वो किसी भी इवेंट, किसी भी मीटिंग में जाने से कतरा रहे हैं। एक तरफ पति के बगैर ही शिल्पा अपने बच्चों वियान और शमिषा के साथ अलीबाग में स्पॉट की गईं, तो वहीं दूसरी तरफ अकेले पड़ गए राज कुंद्रा ने अपना ट्विटर और इंस्टाग्राम ही डिलीट कर दिया। 
1635829159 screenshot 8
बता दें राज कुंद्रा की पॉर्नोग्राफी के मामले फंसने के बाद काफी किरकिरी हुई है।  दुनिया उनसे सवाल कर रही हैं. वही शर्लिन चोपड़ा उनपर अब तक आरोप लगा रही हैं। ऐसे मे बीते दिनों एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ 50 करोड़ रुपये के मानहानि का मुकदमा दायर करने का फैसला लिया था। 
1635829170 31122515 880400142131776 9139045993289875456 n
बता दें कि राज कुंद्रा को अश्लील फिल्म बनाने के मामले में मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। राज कुंद्रा करीब दो महीने जेल में रहे. इसके बाद उन्हें सितंबर में जमानत मिली। मलाड पश्चिम में मालवानी पुलिस ने एक बंगले पर छापा मारकर ऐप पर अश्लील सामग्री परोसे जाने के मामले का भंडाफोड़ किया था। हालांकि राज कुंद्रा ने जमानत के दौरान आरोपों को खारिज किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।