पोर्नोग्राफी केस में बीवी का नाम जुड़ने पर Raj Kundra ने तोड़ी चुप्पी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पोर्नोग्राफी केस में बीवी का नाम जुड़ने पर Raj Kundra ने तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड कपल Shilpa Shetty और Raj Kundra फिर से सुर्खियों में आए हैं…

fcde8f0f191ca8693a739d782857b737

बॉलीवुड कपल शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा फिर से सुर्खियों में आए हैं

3210772c1e5cb0696c98854e0986fa90

इस बार राज कुंद्रा ने अपने पोर्नोग्राफी केस पर चुप्पी तोड़ी है

Raj kundra and Shilpa Shetty

राज ने कहा कि शिल्पा हमेशा एक अच्छी पत्नी की तरह उनका साथ देती रही हैं

Raj kundra and Shilpa Shetty

राज ने कहा कि लोगों ने शिल्पा का नाम बेवजह बदनाम किया है

86f06b87f4de9d53aa383dc439bef1ca

राज ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया और चैलेंज किया कि कोई लड़की सामने आकर आरोप साबित करे

dcefe7097e697113c89d334bea54f686

राज ने ANI से बातचीत में कहा कि शिल्पा ने बहुत मेहनत की है और उन्होंने अपना नाम कमाया है

Raj kundra and Shilpa Shetty

राज ने कहा कि उनका विवाद उनका है, लेकिन क्यों शिल्पा का नाम इसमें घसीटा गया?

Raj kundra and Shilpa Shetty

राज ने कहा कि उनका विवाद उनका है, लेकिन इसमें शिल्पा का नाम क्यों घसीटा गया?

Raj kundra and Shilpa Shetty

राज ने ये भी दावा किया कि वे कभी पोर्नोग्राफी से जुड़ी किसी चीज का हिस्सा नहीं रहें और उनके खिलाफ कोई सबूत भी नहीं थे

Raj kundra

राज पर आरोप है कि वे 13 ऐप्स के मुखिया हैं, जिसपर उन्होंने कहा कि वे केवल सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी के पार्ट हैं और उस ऐप में कुछ भी गलत नहीं चल रहा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।