रीटा रिपोर्टर की शादी में नहीं पहुंचे राज अनादकत और मुनमुन दत्ता, दोनों के बीच हुई अनबन? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रीटा रिपोर्टर की शादी में नहीं पहुंचे राज अनादकत और मुनमुन दत्ता, दोनों के बीच हुई अनबन?

रीटा रिपोर्टर का रोल करने वाली प्रिया आहूजा ने हाल ही में दूसरी बार शादी की है। लेकिन

टीवी दुनिया का सबसे ज़्यादा चलने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से फैंस की पहली पसंद बना हुआ है। इस शो को फैंस जितना पसंद करते है उतना ही प्यार फैंस शो की स्टारकास्ट को भी देते है। इस शो के हर कैरेक्टर से लोगों का एक अलग ही जुड़ाव देखने को मिलता है। 
1637652661 taarak mehta ka ooltah chashmah s priya ahuja renews her wedding vows with malav rajda 163742104710
अगर आप भी इस शो के बड़े फैन हैं तो जानते ही होंगे कि शो में रीटा रिपोर्टर का रोल करने वाली प्रिया आहूजा ने हाल ही में दूसरी बार शादी की है। इस शादी में टप्पू सेना शिरकत करने पहुंची थी लेकिन अहम मेंबर टप्पू शादी से नदारद रहे। तारक मेहता का उल्टा चश्मा की स्टारकास्ट रीटा रिपोर्टर की शादी एंजॉय करने पहुंची थी। लेकिन टप्पू यानी राज अनादकत और बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता इस शादी में दिखाई नहीं दिए। 
1637652642 taarak mehta ka ooltah chashmah s priya ahuja renews her wedding vows with malav rajda 163742104770
प्रिया आहूजा जो शो में रीटा रिपोर्टर की भूमिका निभाती हैं उन्हें टप्पू सेना से एक अलग तरह का ही लगाव है ऐसे में उनके खास मौके पर पूरी टप्पू सेना पहुंची भी थी। इस दौरान पुरानी सोनू को भी अजीबोगरीब अंदाज में देखा गया था। लेकिन टप्पू इस मौके पर शामिल नहीं हुए। 
1637653404 munmun dutta and raj anadkat took to social media to share their side of the story d
इस शादी में फैंस ने जिन्हें सबसे ज्यादा मिस किया वो थे ‘टप्पू’ राज अनादकत और ‘बबीता जी’ मुनमुन दत्ता, ये दोनों ही गायब थे। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग हैरान हैं कि ऑफस्क्रिन साथ में मस्ती करने वाले एक्टर्स कहां रह गए। दरअसल पिछले दिनों खबर आई थी कि मुनमुन दत्ता अपने से छोटे एक्टर राज अनादकत को डेट कर रही हैं। सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह फैल गई।
1637653387 taark mehta stars munmun dutta raj anadkat dating 2 6139f0a669c0f
हालांकि बाद में सामने आकर राज और मुनमुन ने खबरों को गलत बताया था पर सोशल मीडिया पर आए दिन उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। फैंस अभी भी उनसे जुड़ी हर खबर जानना चाहते हैं, ऐसे में प्रिया की शादी में ना जाना एक बड़ी न्यूज है। अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों इसके पीछे क्या कारण देते हैं। वैसे मुनमुन और राज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। 

बता दें शनिवार 20 नवंबर को प्रिया आहूजा ने मालव राजदा संग अपनी शादी की 10वीं सालगिरह को सेलिब्रेट किया। इस मौके पर कपल ने एक बार फिर से सात फेरे लिए और शादी की हर रस्मों को भी निभाया। अपनी शादी की सभी तस्वीरें प्रिया अहूजा ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं। प्रिया का 2 साल का बेटा भी है जो इस शादी में शामिल हुआ था और बेहद खुश दिखाई दे रहा था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।