फिल्म 'RRR' के प्रमोशन पर हुए खर्चे पर सवाल उठाना 'Tamma Reddy' को पड़ा भारी, जमकर ट्रोल होते दिखे निर्देशक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म ‘RRR’ के प्रमोशन पर हुए खर्चे पर सवाल उठाना ‘Tamma Reddy’ को पड़ा भारी, जमकर ट्रोल होते दिखे निर्देशक

जल्द ही साल के सबसे बड़े अवार्ड ऑस्कर 2023 की घडी अब आने में ही हैं जिसके लिए

फिल्म ‘RRR’ आज वह एक फिल्म बन चुकी हैं जो न कि सिर्फ देश में बल्कि पूरे विश्व में अपने शानदार अभिनय के चलते भारत का गौरव बढ़ा रही हैं। हाल ही में हुए गोल्डन ग्लोब अवार्ड सेरेमनी में भी फिल्म ने कई अवार्ड्स अपने नाम किये थे। जिससे भारत का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर हुआ था। उसके बाद भी इस फिल्म की सफलता नहीं रुकी के साल के सबसे बड़े अवार्ड ऑस्कर 2023 में भी फिल्म के फेमस गाने ‘नाटू-नाटू’ बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की कटेगरी में नॉमिनेट किया गया हैं। 
लेकिन अब फिल्म से जुडी एक खबर लगातार वायरल होती नज़र आ रही हैं जिससे सुनने के बाद कई फिल्म निर्देशक और फिल्म के फैंस भड़क उठे हैं। 
ताम्मा रेड्डी पर भड़के फैंस 
1678532544 tammareddy bharadwaj comments on palasa 2
दरहसल एसएस राजमौली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) के ऑस्कर खर्च पर हाल ही में प्रसिद्ध तेलुगु निर्देशक और निर्माता ताम्मा रेड्डी भारद्वाज (Tammareddy Bharadwaj) से खिंचाई करते हुए कुछ ऐसा बयान दे दिया था जिसके चलते उन्हें फिल्म के फैंस से लेकर कुछ बड़े निर्देशक की भयानक रूप देखने को मिल गया। अपने इस भड़कीले बयान में प्रोड्यूसर तम्मा रेड्डी ने कहा था कि, ‘एसएस राजामौली ने करोड़ों का जो खर्चा ‘आरआरआर’ के प्रमोशन में किया है उसकी वो कोई अच्छी फिल्म बना सकते थे’, और बस फिर क्या था निर्देशक की ये बात कुछ लोगों के गले से ही नहीं उतर रही है, और अब जिसके चलते ये एक बड़ा मुद्दा बन गया है साथ ही तम्मा रेड्डी से खुन्नस खाने की एक वजह भी बन गयी हैं। 

खबरों के मुताबिक, भारद्वाज ने कहा कि, ‘एसएस राजामौली अमेरिका में ‘आरआरआर’ के प्रचार के लिए 80 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।’ और अब ताम्मा रेड्डी के इस बयान पर राघवेंद्र राव और राम चरण के चाचा नागा बाबू ने उनकी खिंचाई कर दी हैं। निर्देशक राघवेंद्र राव ने ट्विटर पर भारद्वाज को इनडयरेक्टली फटकार लगाते हुए लिखा है, ‘क्या हमें गर्व नहीं करना चाहिए कि हमारी फिल्म विश्व स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है? आप बिना सबूत के प्रचार खर्च पर इस तरह की टिप्पणी कैसे कर सकते हैं? तेलुगु सिनेमा, साहित्य , अभिनेताओं और निर्देशकों को उसकी सफलता पर गर्व होना चाहिए जो आज हमें पहली बार विश्व मंच पर मिल रही है. क्या आपके पास ये कहने के लिए कोई खाता है कि RRR टीम ने वास्तव में 80 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं? और क्या आपको लगता है कि जेम्स कैमरून और स्पीलबर्ग जैसे फेमस निर्देशक हमसे पैसे लेकर ‘आरआरआर’ की तारीफ कर रहे हैं?’

और उसी के बाद नागाबाबू ने भी तम्मा रेड्डी की टिप्पणियों की आलोचना करते हुए अपनी राय राखी। उन्होंने तेलुगु में ट्वीट कर लिखा, जिसका मतलब हिंदी में कुछ यूँ हैं कि, ‘क्या नेयम्मा मोगुडु ने ऑस्कर के लिए ‘आरआरआर’ पर 80 करोड़ रुपये खर्च किए?’
ऑस्कर में हुआ नॉमिनेट 
आखिरी में आपको बताते चले की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) के ब्लॉकबस्टर सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ को ऑस्कर 2023 (Oscar 2023) के लिए बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। इस गाने को सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव द्वारा गाया गया हैं और अब जल्द ही होने वाले ऑस्कर 2023 के मंच पर भी ये सिंगर्स इस गाने पर अपनी एक लाइव परफॉर्म देते नज़र आएंगे।
95वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन 12 मार्च को लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में किया जाएगा। जिसके लिए एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर और राम चरण सहित आरआरआर की पूरी टीम ग्रैंड नाइट में शामिल होने के लिए तैयार हो अमेरिका पहुंच चुकी हैं। इससे पहले, आरआरआर ने गोल्डन ग्लोब्स, हॉलीवुड एसोसिएशन अवार्ड्स, क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स और कई अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार भी अपने नाम किये थे जिसकी चर्चा पूरे विश्व में होती दिखाई दी थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।