आजमा पर हाथ उठाना जीशान खान पर पड़ा भारी, जीशान खान हुए शो से बाहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आजमा पर हाथ उठाना जीशान खान पर पड़ा भारी, जीशान खान हुए शो से बाहर

हिंसक होने के कारण जीशान खान को ‘लॉकअप’ से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उन्हें किसी

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत का शो ‘लॉकअप’ इन दिनों खूब धूम मचा रहा है। शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इसकी गेम काफी मुश्किल होती ही जा रही है, साथ ही कंटेस्टेंट भी एक-दूसरे को टक्कर देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। लेकिन हाल ही में ‘लॉकअप’ में बड़ा ट्विस्ट आया है। दरअसल, हिंसक होने के कारण जीशान खान को ‘लॉकअप’ से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उन्हें किसी और ने नहीं बल्कि खुद करण कुंद्रा ने शो से बाहर का रास्ता दिखाया है। हालांकि इस बात को लेकर ‘लॉकअप’ के फैंस में काफी नाराजगी है। उन्होंने जीशान खान के बाहर जाने पर एकता कपूर को जिम्मेदार ठहराया। 
1650368410 untitled 2021 10 10t132914384 1633852765
करण कुंद्रा ने जीशान खान को लगाए फटकार 
दरसअल करण कुंद्रा ने जीशान खान  पर आजमा फल्लाह पर हाथ उठाने को लेकर नाराजगी जाहिर की। वही एक्टर ने जीशान खान पर भड़कते हुए कहा, “क्या तुम एक औरत या लड़की के साथ ऐसे व्यवहार करते हो। वही इसके बाद करण ने जीशान को खूब खरी-खोटी सुनाई। साथ में इतना तक कह डाला की  अगर मेरी बहन के साथ ऐसा होता तो तेरा हाथ नहीं होता यहां पर।” वही जीशान के अलावा करण कुंद्रा ने आजमा फल्लाह को भी जमकर फटकार लगाई।
1650368597 6359 karan kundrra immediately called for lock upp shoot zeeshan khan to be evicted
जीशान खान हुए शो से बाहर 
1650368613 zeeshan and azma
वही बता दें कि बीते सोमवार के ‘लॉकअप’ एपिसोड में आजमा फल्लाह और जीशान खान के बीच जमकर लड़ाई हुई थी। जहां आजमा ने जीशान को चिढ़ाना शुरू किया, जिससे भड़कते हुए जीशान ने उनका ट्रंक उठाकर फेंक दिया। इतना ही नहीं, जीशान ने अपना प्रोटीन पाउडर आजमा पर फेंक दिया, साथ ही झगड़े के बीच आजमा के साथ धक्का-मुक्की भी की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।