हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए अभिनेता राहुल रॉय,फैमिली के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा स्पेशल मैसेज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए अभिनेता राहुल रॉय,फैमिली के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा स्पेशल मैसेज

अभिनेता राहुल रॉय को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। दरअसल ब्रेन स्ट्रोक की बीमारी से परेशान

अभिनेता राहुल रॉय को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। दरअसल ब्रेन स्ट्रोक की बीमारी से परेशान राहुल को मुंबई के अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। लेकिन अब उन्हें वापस घर जाने के अनुमति मिल गई है। इस बात की जानकारी खुद राहुल रॉय ने सोशल मीडिया के माध्यम फैंस को दी है। इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों का आभार व्यक्त भी किया है।
1610095836 12
अभिनेता ने की तस्वीरें शेयर 
राहुल रॉय ने अपनी फैमिली संग कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है,जिसमें एक्टर अपने भाई और बहन के साथ दिखाई दे रहे हैं। दरअसल राहुल की तबीयत बिगड़ जाने के बाद उनके भाई और बहन लगातार उनकी सेवा में लगे रहे थे। इस दौरान तस्वीरों के साथ राहुल ने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है। 
1610095739 9
राहुल रॉय ने अपनी इस पोस्ट में तस्वीरें शेयर करके इसके साथ में लिखा,मैं वापस घर लौट आया हूं। अस्पताल में लंबे इलाज के बाद। अभी मैं ठीक हो रहा हूं। पूरी तरह ठीक होने में समय लगेगा। यह लंबी यात्रा है। आज मैं हर उस शख्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो इस मुश्किल समय में मेरे साथ खड़े रहे। मेरा भाई रोहित, मेरी बहन, बेस्ट फ्रेंड प्रियंका।’ राहुल ने इसके अलावा अपने कई दोस्तों का जिक्र किया है। उन्होंने डॉक्टर्स और प्रशंसकों का भी शुक्रिया किया है।

आपको बता दें राहुल रॉय इन दिनों कारगिल में अपनी अपकमिंग फिल्म एलएस-लिव द बैटल की शूटिंग में व्यस्त थे। इस बीच पहाड़ों में कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं,ऐसे में अभिनेता फिल्म में काम भी कर रहे थे और ठंड का आनंद भी ले रहे थे। 
1610095782 10
इस दौरान राहुल कुछ सावधानियां बरतना भूल गए जिस वजह से उन्हें अचानक ब्रेन स्ट्रोक से जूझना पड़ा। फिल्म की शूटिंग के बीच में राहुल को जैसे ही दिक्कत हुई। तभी उन्हें आनन फानन में कारगिल से श्रीनगर लाया गया। इसके बाद अभिनेता को यहां से जल्द ही मुंबई भी पहुंचाया गया। 
1610095803 11
बता दें राहुल रॉय की फिल्म एलएसी-लिव द बैटल साल 2020 जून के महीने में भारत-चीन सीमा पर हुए विवाद पर आधारित है। इस फिल्म में राहुल के साथ टीवी अभिनेता निशांत सिंह मलकानी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।