29 साल बाद कमबैक करने जा रहा है ये स्टार, फिल्म आशिकी से रातों रात हुआ था हिट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

29 साल बाद कमबैक करने जा रहा है ये स्टार, फिल्म आशिकी से रातों रात हुआ था हिट

राहुल जल्द ही बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं। उनकी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

राहुल ने वर्ष 1990 में प्रदर्शित फिल्म आशिकी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में काम कर राहुल रातोंरात स्टार बन गए थे। फिल्म आशिकी के बाद राहुल रॉय ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन खास सफल नहीं रहे।
1563700219 3
अब खबर आ रही है कि राहुल जल्द ही बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं। उनकी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। राहुल, डायरेक्टर कनु बहल की फिल्म ‘आगरा’ से कमबैक करने जा रहे हैं। 
1563700226 3
इस फिल्म में उनके साथ और भी एक्टर्स होंगे। इस फिल्म की शूटिंग आगरा में और उसके आसपास होगी। यह फिल्म साल 2020 में रिलीज होगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि राहुल रॉय अपने कमबैक से कुछ कमाल कर पाएंगे या नहीं।
1563700232 5
 आपको बता दें ‘आगरा’ बहल की 2015 में आयी ‘तितली’ की ही अगली कड़ी होगी। फिल्म का निर्माण यूडली फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है और इसमें प्रियंका बोस, मोहित अग्रवाल और रुहानी शर्मा, विभा छिब्बर, सोनल झा और आंचल गोस्वामी अहम भूमिकाओं में होंगे। 
1563700238 6
‘‘आगरा एक ऐसे परिवार की कहानी है जो ऊर्जा और जिंदादिली से भरपूर है। यह फिल्म भीड़-भाड़ से भरी दुनिया में खुद के लिये जगह तलाशते शख्स की कहानी है जो अपनी यौन जिजीविषा की तलाश में रहता है।’’ 
1563700246 rahul roy 12
बहल ने एक बयान में कहा, ‘‘यूडली फिल्म्स जैसे एक प्रोडक्शन हाउस का आगे आकर इस प्रोजेक्ट को समर्थन देने से मुझे उनके सार्थक सिनेमा (ऐसा सिनेमा जो प्रसंगिक हो और जिसका कंटेंट अनूठा हो) बनाने की उनकी प्रतिबद्धता के लिये मुझमें आत्मविश्वास भरता है।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।