राहुल महाजन का नाम तो आपने सुना ही होगा। ये वही हैं जिन्होंने बिग बॉस में हिस्सा लेकर पूरी दुनिया से खुद को रूबरू करवाया था। राहुल महाजन का फनी अंदाज़ फैंस को काफी पसंद आया था। इस शो से वो घर-घर में मशहूर हो गए। उन्हें लोगों का खूब प्यार और सपोर्ट मिला। वहीं, इसके बाद उन्हें कई और शोज में देखा गया। आपको बता दें, उस दौरान राहुल की पॉपुलैरिटी इस कदर बढ़ी थी कि टीवी पर उनका स्वयंवर तक रखा गया था। टीवी पर स्वयंवर रचाकर राहुल महाजन ने इतिहास रचा था।
वहीं, इसके बाद से एक्टर की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में बनी रहती है। राहुल महाजन के रिश्ते बनने से ज़्यादा टूटते नज़र आते हैं। आपको बता दें, एक बार फिर कुछ ऐसी ही खबर सामने आ रही है। 2 शादी तोड़ने के बाद एक्टर ने अब एक कजाकिस्तानी मॉडल से रिश्ता जोड़ा था। इनकी शादी को 5 साल भी हो गए। मगर अब ऐसी खबरें है कि राहुल महाजन और उनकी तीसरी वाइफ नताल्या इलीना भी तलाक लेने वाले हैं। जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि एक्टर की शादी एक बार फिर टूट रही है।
एक रिपोर्ट की मानें तो, राहुल और नताल्या ने 4 साल तक शादी निभाने के बाद पिछले साल ही तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी। वहीं, अब सूत्रों का कहना है, “शुरुआत से ही दोनों के बीच कम्पैटिबिलिटी को लेकर इश्यू थे। हालांकि उन्होंने अपनी शादी को जितना पॉसिबल था खींचा। पिछले साल वो अलग हो गए और तलाक के लिए अर्जी दी है।” हालांकि, अभी तक ये कंफर्म नहीं हुआ है कि राहुल महाजन और उनकी तीसरी पत्नी नताल्या इलीना का तलाक हो चुका है या अभी बस कार्रवाई चल रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नताल्या से पहले राहुल की शादी 2006 में श्वेता सिंह से हुई थी। इसके बाद राहल ने डिंपी गांगुली संग स्वयंवर रचाया था। 2010 में इन दोनों की शादी हुई थी। लेकिन उनका ये रिश्ता भी ज़्यादा टिक नहीं सका। काफी कंट्रोवर्सी और लड़ाई-झगड़ों के बाद 2015 में राहुल और डिम्पी ने तलाक ले लिए था। वहीं, राहुल की ज़िन्दगी में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दी जब उन्हें कजाकिस्तानी मॉडल नताल्या मिली। लेकिन अब इनकी शादी भी टूट गई है।
अब एक्टर के एक करीबी दोस्त ने बताया है कि ‘अपने तीसरे तलाक के बाद राहुल की तबीयत ठीक नहीं थी। ब्रेकअप के बाद वो बिल्कुल टूट गया था। अब वो ठीक है। वो फिर से जिंदगी में लौट रहे हैं। पिछले साल उनकी हालत बहुत अच्छी नहीं थी। अब वो प्यार पाने की उम्मीद कर रहा हैं। उन्होंने ये भी फैसला किया है अपने पिछले एक्सपीरियंस के कारण अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करनी है।” वहीं जब राहुल महाजन से इस खबर को कंफर्म करने के लिए मीडिया ने कॉन्टेक्ट किया तो उन्होंने इसपर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।