राहुल महाजन की एक्स वाइफ डिम्पी गांगुली तीसरी बार बनने वाली है मां, सोशल मीडिया पर अनाउंस की प्रेग्नेंसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल महाजन की एक्स वाइफ डिम्पी गांगुली तीसरी बार बनने वाली है मां, सोशल मीडिया पर अनाउंस की प्रेग्नेंसी

राहुल महाजन की एक्स वाइफ डिम्पी गांगुली ने सोशल मीडिया पर एक गुड न्यूज़ शेयर की है। डिम्पी

राहुल महाजन की एक्स वाइफ डिम्पी गांगुली ने सोशल मीडिया पर एक गुड न्यूज़ शेयर की है। डिम्पी ने बताया कि वो तीसरी बार मां बनने वाली हैं। डिम्पी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है। डिम्पी के पहले ही दो बच्चे हैं। डिम्पी ने सोशल मीडिया पर अपने दोनों बच्चों के साथ एक खूबसूरत तस्वीर को शेयर किया है। इसी के साथ लम्बा-चौड़ा पोस्ट लिखते हुए उन्होंने फैन्स के साथ प्रेग्नेंसी की खुशखबरी शेयर की है। बता दें कि राहुल महाजन से तलाक लेने के बाद ही डिम्पी ने अपने करीबी दोस्त रोहित से शादी कर ली थी।
1647936438 263182734 4950490804963757 5515587952096262019 n
वही, अब सामने आई तस्वीर में डिम्पी गांगुली ने अपनी गोद में बेटे को लिया हुआ है और बेटी उनके बेबी बम्प को किस करती हुई नजर आ रही है। तस्वीर के साथ डिम्पी ने कैप्शन में लिखा है, ‘मुझे संतुष्ट करने वाला प्यार तो अपने बच्चों से मिला है। अपने दुख, सुख और गुस्से में, नींद में और भूख के क्षणों में वह सिर्फ आपको सोचते हैं, आपको भगवान तक का दर्जा दे डालते हैं। इससे दुनिया की हर मुश्किल का हल निकल सकता है। मुझे इसकी वजह से हर दिन एक बेहतर इंसान बनने की प्रेरणा मिलती है…मुश्किल भरे लम्हों में दुनिया को आशा भरी नजरों से देखने के लिए।’ 
1647936633 262088447 664878988253335 5058516839233453433 n
साथ ही डिम्पी ने इस बात का जिक्र किया है कि अब उनका यह प्यार तीन गुना बढ़ने वाला है। उन्होंने बड़ी ही खूबसूरती से हर एक मां को हैप्पी मदर्स डे भी विश कर डाला है। आपको बता दे, राहुल महाजन से अलग होने के बाद डिम्पी गांगुली ने दुबई के जाने-माने बिजनेसमैन रोहित रॉय से शादी रचाई थी। 

 दोनों ने साल 2015 में सात फेरे लिए और इसके एक साल बाद ही दोनों को बेटी हुई। दो साल पहले ही डिम्पी गांगुली ने बेटे को जन्म दिया। तीसरे बच्चे के लिए डिम्पी काफी एक्साइटेड हैं और उनकी यह एक्साइटमेंट पोस्ट में साफ-साफ झलक रही है। अब सोशल मीडिया पर सभी लोग ये खुशखबरी सुनकर डिम्पी को बधाई दे रहे है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।