‘हमारा बैकग्राउंड अलग है...’18 साल छोटी गर्लफ्रेंड Mugdha Godse संग रिश्ते पर ये क्या बोल गए Rahul Dev - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘हमारा बैकग्राउंड अलग है…’18 साल छोटी गर्लफ्रेंड Mugdha Godse संग रिश्ते पर ये क्या बोल गए Rahul Dev

एक्टर राहुल देव कई सालों से अपनी से 18 साल छोटी मुग्धा गोडसे के साथ रिश्ते में हैं।

एक्टर राहुल देव हिंदी सिनेमा का जाना-माना नाम है। एक्टर ने अपनी फिल्मी करियर में ‘चैंपियन’, ‘अशोका’, ‘फुटपाथ’, ‘तोरबाज’ और कई और दिलचस्प फिल्मों में काम किया है। राहुल अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं। राहुल और फिल्म फैशन में नजर आई एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे पिछले काफी सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने एक्ट्रेस संग अपने रिश्ते और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की।
1680772442 304905443 180179454494188 8445434563737378902 n
राहुल देव और उनकी गर्लफ्रेंड मुग्धा के बीच उम्र की एक लंबी दीवार है मगर उस दीवार का उनके रिश्ते पर खास असर देखने को नहीं मिलता है। राहुल अपनी गर्लफ्रेंड से उम्र में 18 साल बड़े हैं ऐसे में हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि मुग्धा और अपने बीच के बॉन्ड के बारे में बातचीत की। एक्टर से जब पूछा गया कि आपको क्या लगता है कि आपके रिश्ते का सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा क्या रहा है?
1680772462 224273949 105411411759607 2264676879360848506 n
इस पर एक्टर ने कहा कि उम्र के फासले के बारे में कुछ भी चैलेंजिंग नहीं है। हमारा पूरी तरह से अलग बैकग्राउंड है। मैं उत्तर और मध्य भारत से हूं और उनकी जड़ें मराठी हैं। मैंने देश के बेहतरीन स्कूलों से पढ़ाई की है। उनकी स्कूली शिक्षा अच्छी थी लेकिन वो सेल्फ एजुकेटेड भी थीं, जो एक दुर्लभ गुण है। हमारा ये बॉन्ड काफी अलग है।
1680772486 300290043 1090244598595461 826666295752159450 n
इसी के साथ एक्टर ने बताया कि फिल्मों में हमारे एक जैसे इंट्रेस्ट के अलावा, हम दोनों के बीच एक बहुत स्ट्रांग स्पिरिचुअल कनेक्शन है, जो हमारे स्पिरिचुअल गुरु तरनिव जी के लिए धन्यवाद है, जो हमारे लिए दुनिया हैं। हम दोनों को ट्रेवल करना पसंद है और हम दोनों ही समंदर किनारे के लोग हैं।
1680772500 242210162 1393478307720956 1255564687519251903 n
राहुल से मुग्धा की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की शादी में हुई थी। जहां मुग्धा को राहुल का नेचर बहुत पसंद आया था। मुग्धा एक्टर की जिंदगी में दूसरा प्यार बनकर आई और दोनों ने साल 2015 में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था। बताया जाता है कि वो लिवइन रिलेशनशिप में रहते हैं। हालांकि, वे शादी नहीं करना चाहते।
1680772515 299497839 792085081823767 9091939556374081129 n
शादी पर एक बार इंटरव्यू में राहुल ने कहा था कि अगर दो लोग आपस में खुश हैं तो शादी की जरुरत नहीं है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। बता दें कि राहुल देव की वाइफ रीना ने साल 2009 में दुनिया को अलविदा कह दिया था। उन्हें कैंसर था। दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम सिद्धार्थ है। एक्टर एक सिंगल फादर हैं और अपने बेटे की परवरिश अकेले कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।