राहुल बोस को महज 2 केले खाने पर होटल वालों को चुकानी पड़ी भारी रकम,बना दिया इतने का बिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल बोस को महज 2 केले खाने पर होटल वालों को चुकानी पड़ी भारी रकम,बना दिया इतने का बिल

एक दर्जन केले ज्यादा से ज्यादा कितने के आते हैं 50 से 70 रुपए के ना। चलिए आप

एक दर्जन केले ज्यादा से ज्यादा कितने के आते हैं 50 से 70 रुपए के ना। चलिए आप मान लीजिए केले नहीं भी मिल पा रहे तो हद मार के 100 रुपए तक मिल ही जाएंगे और आप तब भी उन 100 रुपए दर्जन वाले केलों को उदास होकर खरीद ही लेंगे। 
1563887753 bananas
ऐसे ही केले की बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए एक्टर राहुल बोस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्टर ने बताया कि वो एक होटल में गए। जहां पर उन्होंने सिर्फ 2 ही केले मंगवाए थे। लेकिन जब उन्होंने उन दो केलों का बिल देखा तो वह हैरान रह गए। 
1563887126 rahul boss

पहले देखिए वीडियो…

एक्टर राहुल बोस ने ये वीडियो बीते दिन यानि 22जुलाई को ट्विटर पर शेयर किया है। एक्टर ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा,आपको भरोसा करने के लिए यह देखना होगा। कौन कहता है कि फल आपके लिए नुकसानदायक नहीं हैं? इसके साथ ही राहुल ने जेडब्ल्यू मैरिएट चंडीगढ़ को टैग किया है। 
1563887776 rahulbose

ऐसा क्या है इस वीडियो में

राहुल बोस इस वीडियो में बता रहे हैं कि मैं चंडीगढ़ में शूट कर रहा हूं। यह जेडबल्यू मैरिएट होटल का एक बेहद खूबसूरत स्वीट है। उन्होंने आगे बताया कि जिम वर्कआउट के बाद मैंने दो केले मंगवाए थे,जो मुझे दिए भी गए। लेकिन एक बार जरा आप भी नजर मार लीजिए दो केलों के इस बेहद सस्ते बिल पर। 
1563887257 bill

लोगों ने इस वीडियो पर दी अपनी कुछ इस तरह की प्रतिक्रियाएं….

बता दें कि ये खबर लिखे जाने तक राहुल बोस के इस वीडियो को 11 हजार से भी ज्यादा लोग व्यूज कर चुके हैं। वहीं 137 री-ट्वीट और 411 लाइक्स भी मिल चुके हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।