Raha Kapoor Birthday: 2 साल की हुई रणबीर-आलिया की लिटिल प्रिंसेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Raha Kapoor Birthday: 2 साल की हुई रणबीर-आलिया की लिटिल प्रिंसेस

3165845786788088603463711668045663650170405n

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी बेटी राहा कपूर का चेहरा फैंस को क्रिसमस के मौके पर दिखाया था जब पूरी कपूर फैमिली एक साथ आती है

442485186184482422530217631504060872497571660n

राहा को पहली बार देखकर ही लोग उनके फैन हो गए थे, अब उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रहती हैं

461400314184722572020217632194952189728730841n

आलिया भी सोशल मीडिया पर राहा की फोटोज शेयर करती हैं

461578417184722572200217634293259750004526850n

फोटोज में राहा अक्सर पापा रणबीर कपूर के साथ मस्ती करती हुई नजर आती हैं. कभी वो उनका हाथ पकड़कर चल रही होती हैं तो उनकी गोद में बैठी होती हैं.

465235701184791666130217632559768547223453056n

राहा जब भी नजर आती हैं तो उनके एक्सप्रेशन ऐसे होते हैं कि उससे किसी की नजर नहीं हटती है. या तो वो स्माइल कर रही होती हैं या अजीब से तेड़े-मेड़े मुंह बना रही होती हैं.

461526354184722571930217635000430025633177271n

रणबीर के बर्थडे पर आलिया ने फोटोज शेयर की थीं. जिसमें वो राहा के साथ मस्ती करते हुए नजर आए थे. पापा-बेटी की जोड़ी एकदम बेस्ट लग रही थी.

44868645718452523229021763612044720075096545n

आलिया जब भी राहा की कोई फोटो पोस्ट करती है तो लोगों की उससे नजर ही नहीं हटती है. वो सिर्फ राहा के लिए कमेंट कर रहे होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।