Roadies की वजह से Raghu Ram की टूटी शादी, मेंटल हेल्थ पर भी पड़ रहा था असर Raghu Ram's Marriage Broke Due To Roadies, Mental Health Was Also Being Affected.
Girl in a jacket

Roadies की वजह से Raghu Ram की टूटी शादी, मेंटल हेल्थ पर भी पड़ रहा था असर

एंकर और एक्टर रघु राम ने हाल में ‘रोडीज’ को लेकर अपना दर्द बयां किया है उन्होंने कहा कि वह शो से तंग आ गए थे और इसीलिए उन्होंने इसे छोड़ दिया था। रघु राम ने बताया कि इस शो की वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी पर असर पड़ रहा था, उन्होंने कहा कि जब वह और उनके भाई राजीव लक्ष्मण ‘एमटीवी रोडीज’ से बाहर निकले तो यह शो खत्म हो गया। रघु राम ने कहा रोडीज के कारण और आसपास के क्रेज के कारण मेरा जीवन बहुत उथल-पुथल से गुजर रहा था। मेरी शादी सफर कर रही थी और आखिरकार मेरा तलाक हो गया। मेरा मानसिक स्वास्थ्य, मेरा शारीरिक स्वास्थ्य और बाकी सब कुछ खराब हो रहा था, उन्होंने कहा मुझे खुशी है कि मैंने ऐसा किया, एक दिन भी मुझे इस शो से दूर चले जाने का अफसोस नहीं हुआ। रघु राम ने बताया कि वह इस शो से ऊब चुके थे, तंग आ चुके थे। उन्होंने कहा कि एमटीवी जिस तरीके से शो को बनवाना चाहता था, उसके साथ वह तैयार नहीं थे, रोडीज में वापस जाने के सवाल पर रघु राम ने कहा नहीं ऐसा नहीं होगा। उन्होंने ने कहा अब वह वो वाला ‘रोडीज’ नहीं रहा,अब वह पूरी तरह से एक अलग शो बन गया है मेरे और राजीव के शो छोड़ने के बाद वह शो खत्म हो गया और वह फॉर्मेट भी खत्म हो गया। बता दें रघु और राजीव ने 2014 में रोडीज शो छोड़ दिया था।

image 7723813 1image 1228848 3image 9263609image 6354850image 8364254 1image 2233738 1image 1997075 1image 6091079image 5473131 1image 1044365 3image 3857814 1image 2765124 2

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।