शादी की खबरों के बीच Parineeti Chopra को एयरपोर्ट रिसीव करने पहुंचे Raghav Chadha, मीडिया की नज़रो से बचती दिखीं एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी की खबरों के बीच Parineeti Chopra को एयरपोर्ट रिसीव करने पहुंचे Raghav Chadha, मीडिया की नज़रो से बचती दिखीं एक्ट्रेस

हाल ही अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में चलने वाली परिणीति को आज ही दिल्ली एयरपोर्ट

आप’ सांसद राघव चड्ढा से अपनी शादी की खबरों को लकर लगातार खबरों में छिड़ी रहने वाली एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों खूब छाई हुई हैं। सोशल मीडिया से लेकर मीडिया रिपोर्ट्स तक हर जगह बस उनकी शादी के चर्चे ही सुनने को मिल रहे हैं। हालांकि दोनों ने ही शादी को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया हैं और बस अब तक इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। लेकिन बुधवार को शादी की खबरों के बीच परिणीति चोपड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। 
1680170753 screenshot 2023 03 23 at 104816 pm 641c90469834a
इस दौरान खुद राघव चड्ढा उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव करने भी पहुंचे थे। इस दौरान की कुछ तस्वीरें न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी भी की हैं। बात करे एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक परिणीति एयरपोर्ट पर मीडिया के कैमरों से बचने के लिए जल्दी बाजी में बस राघव चड्ढा की कार में बैठती नजर आईं और छिपती-छिपाती वहां से निकली। 
मुंबई में किए गए थे संग स्पॉट 
1680170764 new project 2023 03 23t182657.858
बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को हाल ही में मुंबई में एक लंच और डिनर डेट पर एक साथ स्पॉट किए जाने के बाद से ही इनकी डेटिंग की अफवाहें उड़नी शुरू हुई थी। पैपराजी द्वारा शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो में दोनों एक साथ एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए नजर आए थे। इन सबके बीच हाल ही में राघव चड्ढा ने परीणीति से अपने रोमांस की अफवाहों पर चुप्पी भी तोड़ी थी। जिसमे हाल ही में 23 मार्च को राघव से एक्ट्रेस और उनकी लगातार मुलाकातों के बारे में पूछा गया था। इस पर आप नेता ने जवाब देते हुए कहा था, “आप मुझसे राजनीति के सवाल करें, परिणीति के सवाल नहीं”
1680170825 pic
जब उनके अफवाह भरे रिश्ते के बारे में और दोबारा पूछा गया, तो राघव शर्मा गए और जवाब में बोले, “देंगे जवाब,” रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति और राघव लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एक साथ पढ़े थे और काफी लम्बे समय से एक-दूसरे के दोस्त भी चलते आ रहे हैं। ये एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करते हैं। और अब फैंस इन्हे एक बंधन में बंधते हुए देखने के लिए भी बेकरार हैं। 
संजीव अरोड़ा ने ट्विटर के जरिए राघव और परिणीति को दी बधाई 
1680170888 sanjeev........
मंगलवार को आप सांसद संजीव अरोड़ा ने ट्विटर के जरिए राघव और परिणीति चोपड़ा को बधाई दी. उन्होंने पोस्ट किया, “मैं @raghav_chadha और @ParineetiChopra को हार्दिक बधाई देता हूं. उनके आने वाले जीवन के लिए मेरी मेरी शुभकामनाएं!!!”
शादी की खबरों पर यूं रिएक्ट करती दिखी परिणीति 

परिणीति को मुंबई में एयरपोर्ट पर स्पॉट किए जाने के बाद पपराजी के सवालों का जवाब देना पड़ा. जब एक्ट्रेस से पूछा गया था कि क्या शादी वास्तव में कार्ड पर है क्योंकि वह कल रात मुंबई हवाई अड्डे से बाहर निकली थी। पैपराज़ो अकाउंट पर साझा किए गए एक वीडियो में, एक फोटोग्राफर को परी से यह कहते हुए सुना जा सकता है, “मैम सुन्नो ना वो जो न्यूज़ आ रहा है वो कन्फर्म है क्या?” 
1680171234 2023 3$largeimg 799853950
कई अन्य फ़ोटोग्राफ़रों ने भी अभिनेता से कुछ पुष्टि करने के लिए कहा, “शादी पक्की (शादी हो रही है)?” जबकि वह बस मुस्कुरा रही थी, एक पापराज़ी ने इशारा किया, “ब्लशिंग ब्लशिंग.” परिणीति ने बस इतना कहा, “हम्म?” जब पपराज़ी ने उनसे फिर से पुष्टि के लिए पूछा, तो उन्होंने कहा, “धन्यवाद. अलविदा. शुभ रात्रि”. फोटोग्राफर्स उन्हें चिढ़ाते नजर आए और परिणीति फिर से शरमा गईं और मुस्कुरा दीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।