Raftaar ने खोली The Kapil Sharma Show की पोल, लाइव स्ट्रीम पर बोले 'शोशेबाजी होती है बस...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Raftaar ने खोली The Kapil Sharma Show की पोल, लाइव स्ट्रीम पर बोले ‘शोशेबाजी होती है बस…’

अब मशहूर रैपर रफतार ने कॉमेडियन कपिल शर्मा पर तंज कसा है। आपको बता दें, रैप से लोगों

टीवी पर 2 चीज़ बड़ी मशहूर हैं एक तो कपिल शर्मा और दूसरा उनका शो। जब भी ‘द कपिल शर्मा शो’ का नया एपिसोड आता है तो फैंस टीवी स्क्रीन्स से चिपक जाते हैं। ये शो लम्बे समय से दर्शकों को हंसाता आ रहा है। बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज इस शो में आने के लिए एक्साइटेड नज़र आते हैं। मगर अब इस शो से जुड़ा एक विवाद सामने आया है। इस मस्ती भरे शो को लेकर अब किसी ने कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल हो गया। 
1682156705 337555332 745700020495215 7014834147690427814 n
दरअसल, अब मशहूर रैपर रफतार ने कॉमेडियन कपिल शर्मा पर तंज कसा है। आपको बता दें, रैप से लोगों के बीच अपनी खास पहचान बनाने वाले रफतार ने लाइव स्ट्रीम के दौरान कपिल के शो की पोल खोल दी है। इस लाइव स्ट्रीम में रफ्तार ने बताया कि कपिल शर्मा का शो सिर्फ ‘शोशेबाजी’ करता है और यहां सिर्फ वही लोग आते हैं जो मशहूर हैं, जिससे उनकी रेपुटेशन और बढ़ सके। कॉमेडी तो सिर्फ नाम की होती है। वहां सिर्फ पॉलिटिक्स देखने को मिलती है। 
हाल ही में रैपर ने कहा, ‘बेसिकली क्या होता है, देख हमने काम कर लिया, वहां जाकर अब ये दिखाना होता है कि हम बड़े हैं। ये शोशेसबाजी है। जनता के सामने इज्जत बन जाती है, हम बड़े लगते हैं। घर पर मां बाप भी बोलते हैं कि कपिल के शो पर आया था। गली कूचे में भी हवा बन जाती है, लेकिन असल जिंदगी में उसके कुछ मायने नहीं है। कोई वैल्यू नहीं है।’
रफतार ने आगे कहा,  ‘बैंक अकाउंट में ज्यादा पैसा न हो, पर लोग खुद के लिए ये सोचने लगते हैं कि वो बहुत बड़े स्टार बन गए हैं। उन्होंने लाइफ में बहुत कुछ अचीव कर लिया है। मतलब वहां चले गए तो कुछ अचीव कर लिया लाइफ में। बाकी बैंक में कुछ हो न हो, कपिल शर्मा के हो जाओ एक बारी। अब रफ्तार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। 
1682156449 kapil sharma.2
हालांकि, बाद में इस वीडियो को डिलीट भी कर दिया गया। आपको बता दें ‘द कपिल शर्मा शो का ये सीजन वैसे भी काफी विवादों में घिरा रहा। ऐसे में रफतार का ये बयान शो को और भी लाइमलाइट में ले आया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।