Age और Looks की वजह से Radhika Apte को किया गया रिजेक्ट, एक्ट्रेस ने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर बोली ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Age और Looks की वजह से Radhika Apte को किया गया रिजेक्ट, एक्ट्रेस ने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर बोली ये बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे अपनेे रोल के साथ-साथ अपने बेबाक राय देने के लिए भी काफी मशहूर है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे अपनेे रोल  के साथ-साथ अपने बेबाक राय देने के लिए भी काफी मशहूर है। एक्ट्रेस की हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्म मोनिका ओ मॉय डार्लिंग रिलीज हुई है। फिल्म में राधिका के साथ हुमा और राजकुमार राव भी अहम रोल में है। फिल्म के प्रमोशन में राधिका ने बॉलीवुड को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। बात बढ़ने के बाद एक्ट्रेस ने अब खुद इसपर सफाई पेश की है। आइए जानें क्या है पूरा मामला। 
1668230938 849c6694 ddb8 11ec a6d9 4d783c28ad96 1653796606203
हाल ही में राधिका आप्टे ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें अपने  रोल गंवाने पड़े हैं क्योंकि वे यंग एक्ट्रेसेस को दे दिए गए थे। एक्ट्रेस का ये स्टेटमेंट कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में रहा। जिसके बाद राधिका ने इस स्टेटमेंट को क्लियर किया है। एक्ट्रेस ने अपनी बात पर कायम रहते हुए कहा कि बॉलीवुड में ऐज एक फैक्टर है। लेकिन इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उन्होंने कभी भी कॉस्मेटिक सर्जरी नहीं कराई है। 
1668230982 monica o my darling review
एक इंटरव्यू में जब राधिका ने पूछा गया कि क्या उन्हें लुक्स की वजह से कभी रिजेक्ट किया गया है या किसी यंग खूबसूरत एक्ट्रेस की वजह से उन्हें रिजेक्शन झेलना पड़ा है। इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि लोग बड़ी कमर्शियल फिल्मों में यंग एक्ट्रेसेस को चाहते हैं। राधिका ने बताया कि, “ऐसे दिन आए हैं जहां आपको बताया गया है कि ‘हां, आपके पास xyz नहीं है’ और हमें xyz की जरूरत है। आप देख सकते हैं कि लोग कितनी सर्जरी करते हैं। एक ऐसी इमेज है जिसका हम पीछा कर रहे हैं और सिर्फ इंडिया में ही नहीं, दुनिया भर में, जिसके खिलाफ बहुत सारी महिलाएं लड़ रही हैं।” 
1668231030 radhika apte says she was quite nervous on doing comedy in monica o my darling.jpg
वहीं एक्ट्रेस ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के फिलहाल सिनेरियो पर कहा कि, समय के साथ चीजें बेहतर हो रही हैं क्योंकि ब्रांड सभी उम्र और साइज के मेल और फीमेल को बढ़ावा दे रहे हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब मैंने इस चीज से काफी स्ट्रगल किया था मैं उन लोगों को भी जानती हूं जो इन चीजों से गुजर रहे हैं। सब आप पर डिपेंड करता है लोग आप पर प्रेशर डालते हैं और फिर आप अपने साथ कुछ ना कुछ करते हैं 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।