बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है जो चाहे तो बोल्ड अंदाज़ दिखाकर लोगो का ध्यान अपनी और खींच ले। वही वो अपनी सादगी से भी एक बड़ा इम्पैक्ट लोगो के दिल और दिमाग पर छोड़ जाती है। वो जिस भी अवतार में क्यों न हो ऑडियंस को वो हमेशा पसंद आती है। एक्ट्रेस की एक्टिंग पर लाखो लोग फ़िदा है। वो बॉलीवुड की सबसे टैलेंटिड एक्ट्रेस में से एक हैं।
आपको बता दे, राधिका जल्द ही विक्रांत मेसी के साथ फिल्म फॉरेनसिक में नजर आने वाली हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। ट्रेलर को ऑडियन्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। राधिका ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बड़ा ही शॉकिंग खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि उनसे बॉडी में बदलाव लाने के लिए कई सर्जरी और बोटोक्स के लिए कहा गया था।
एक इंटरव्यू में जब राधिका से पूछा गया कि कैसे उन्होंने खुद को इंडस्ट्री के बॉडी स्टैंडर्ड और ब्यूटी से दूर रखा और खुद को खूबसूरत दिखाने के प्रेशर से वह कैसे डील करती थी। इसके जवाब में राधिका ने कहा कि उनके करियर के शुरुआत में उनसे कई सर्जरी करवाने के लिए कहा गया था। राधिका ने आगे कहा कि इससे उन्हें प्रेशर महसूस नहीं हुआ लेकिन उन्हें बहुत गुस्सा आता था।
राधिका ने बताया कि ‘पहले ये प्रेशर महसूस होता था। जब मैं नई थी तो मुझे चेहरे और बॉडी के लिए कई सर्जरी करवाने के लिए कहा जाता था। पहली मीटिंग में मुझे नाक की सर्जरी के लिए कहा गया, दूसरी मीटिंग में ब्रेस्ट सर्जरी। उसके बाद ये सिललिसा चलता रहा। फिर मुझे मेरे पैरों पर कुछ करने के लिए कहा गया तो कभी जॉ लाइन के लिए। उसके बाद बोटोक्स के लिए।’
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मुझे अपने बाल कलर करने में 30 साल लगे, मैं इंजेक्शन तक नहीं लेना चाहती थी। मुझे कभी प्रेशर महसूस नहीं हुआ मगर मुझे गुस्सा आता था, बल्कि इस वजह से मैं अपनी बॉडी से प्यार करने लगी थी क्योंकि मैं ऐसी थी कि आई लव माई बॉडी।’