बॉलीवुड की तमाम हॉट और खूबसूरत हसीनाओं में पैडमैन फेम राधिका आप्टे का जलवा बेहद एग्जॉटिक है।
दरअसल अपनी खूबसूरत मुस्कान से कहर ढाने वाली इस बला की खूबसूरत अभिनेत्री के बेहद हॉट लुक्स का हर कोई दीवाना है
अपने सिजलिंग आउटफिट्स से ये फैशन वर्ल्ड में तहलका मचा देती हैं आप भी इनके कुछ बोल्ड लुक्स को ट्राई कर सकती हैं
बॉलीवुड की इस हसीना के रेड ऑफ शोल्डर शॉर्ट टॉप और स्ट्रेट हाई वेस्ट ट्राउजर लुक ने हर किसी को हैरान कर दिया है।
ब्लैक ब्रा टॉप को एक शानदार मरमेड कट स्कर्ट के साथ पेयर कर राधिका हर किसी की पहली पसंद बन चुकी हैं
ब्लैक स्ट्रैप्स के साथ ये शॉर्ट व्हाइट फ्लोई आउटफिट सुपर ऑसम है। आप इस लुक को ट्राई कर अपने नाइटआउट में हर किसी के दिल की धड़कन बढ़ा सकती हैं।
एक खास तस्वीर में राधिका ने एक व्हाइट शॉर्ट टॉप को एक व्हाइट शॉर्ट्स के साथ पेयर किया जो काफी क्लासी और हॉट लग रहा है।
ब्लैक कलर के ऑलमोस्ट हर आउटफिट में राधिका बेहद हॉट, सैसी और सेक्सी लगती हैं, लेकिन ये आउटफिट काफी कूल है।
क्रीम प्रिंटेड शॉर्ट टॉप को एक शानदार स्कर्ट के साथ पेयर कर राधिका सुपरहॉट लग रही हैं।