राधिका आप्टे के पास नहीं है अपनी ही शादी की कोई तस्वीर, बताई अजीब वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राधिका आप्टे के पास नहीं है अपनी ही शादी की कोई तस्वीर, बताई अजीब वजह

हाल ही में एक इंटरव्यू में राधिका आप्टे ने एक ऐसी बात का खुलासा किया जिसपर यकीन कर

बॉलीवुड की ओटीटी क्वीन
राधिका आप्टे अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखती है। शायद ये कुछ लोगों को ही पता
है कि राधिका 
केवल शादीशुदा ही नहीं हैं बल्कि उनकी शादी को दस साल हो चुके हैं। चौंक
गए ना..हम भी ये खबर सुनकर आपकी तरह ही हैरान थे लेकिन आपको बता दें कि हाल ही में
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस एक और ऐसी बात का खुलासा किया जिसपर यकीन कर पाना
मुश्किल है।

Radhika Apte: Used to do things because of FOMO

आपको बता दें कि साल 2012
में राधिका
ब्रिटिश वायलिन वादक और
संगीतकार बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी। एक मीडिया हाउस से बातचीत करने में राधिका
ने इस बात का खुलासा किया कि उनके पास अपनी शादी की कोई फोटोग्राफ नहीं है। राधिका
के इस खुलासे से हर कोई शाक्ड है।

Radhika Apte reveals why she married Benedict Taylor despite being 'not a  big marriage person'

फोटो क्लीक करना भूल गई-

साल 2011 में
राधिका डांस क्लास के लिए लंदन गई थी जहां उनकी मुलाकात बेनेडिक्ट से हुई। दोनों
की दोस्ती हुई फिर प्यार और एक साल में ही शादी। वहीं, तस्वीर की बात पर राधिका
सफाई देते हुए बताती हैं कि,
मैंने जब 10 साल पहले बेनेडिक्ट से शादी की थी तो हम अपनी शादी की फोटोज ही खिंचवाना भूल
गए थे। शादी वाले दिन हमने खुद खाना बनाया था और अपने खास दोस्तों के इन्वाइट किया
था। लेकिन हमारे पास इस फंक्शन की कोई फोटोज नहीं है।

Radhika Apte doesn't have wedding pictures with husband Benedict Taylor.  Here's why - Movies News

उन्होंने आगे बताया-
शादी में हमने जिन दोस्तों को बुलाया था
, उनसे से कई शानदार
फोटोग्राफर्स भी थे
, लेकिन फिर भी हम क्लिक करवाना भूल गए। राधिका
आगे बोली कि इस दौरान हम सब बहुत ज्यादा नशे में थे। इसके साथ ही उन्होंने इस बात
का भी खुलासा किया कि उनके पति को फोटोज क्लिक करना पसंद नहीं है।

Happy Birthday Radhika Apte: These pictures of 'Ghoul' actress and husband  Benedict Taylor prove that they are made for each other

जल्द विक्रम वेधा में आएंगी नजर-

Radhika Apte is all set to start shooting for Vikram Vedha | Filmfare.com

खैर, वर्क फ्रंट
की बात करें तो राधिका जल्द ही विक्रम वेधा में नजर आने वाली है। फिल्म 30 सिंतबर
को रिलीज होगी। फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में है। विक्रम
वेधा साउथ की इसी नाम से बनी फिल्म का हिंदी रीमेक है। जिसमें आर. माधवन और विजय
सेतुपति लीड रोल में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।