पत्रकार ने जब #Metoo के बारे में पुछा सवाल तो राधे माँ ने दिया ये बेहूदा जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पत्रकार ने जब #Metoo के बारे में पुछा सवाल तो राधे माँ ने दिया ये बेहूदा जवाब

जिस तरह तमाम हस्तियां #Metoo कैंपेन के समर्थन में आ रही है और महिलाओं के साथ आवाज बुलंद

पूरे देश में अगर इस समय सबसे बड़ा कोई विवाद चल रहा है तो वो है #Metoo है जिसके चलते रोजाना कोई न कोई बड़ा सेलिब्रिटी लपेटे में आ रहा है। इस कैंपेन में हर रोज ऐसे मामले खुलकर सामने आ रहे है जिन्होंने कई सफेदपोश लोगों के चेहरे पर कालिख लगी है।

#Metoo

बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत के नामी सितारी इस समय शोषण के आरोप झेल रहे है और अब इस #Metoo कैंपेन राधे माँ ने ऐसा बयान दे दिया है की सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो गयी।

#Metoo

जिस तरह तमाम हस्तियां #Metoo कैंपेन के समर्थन में आ रही है और पीड़ित महिलाओं के साथ आवाज बुलंद कर रही है इसी तरह राधे माँ से भी इस कैंपेन को लेकर सवाल किये गए वो इस मामले पर क्या कहना चाहती है।

#Metoo

अब खुद को स्वघोषित देवी बताने वाली राधे माँ ने बड़ी सोच समझ कर ऐसा जवाब दिया की सुनने वाले ही सोच में पड़ गए है। आईये जानते है पूरा मामला।

#Metoo

राधे माँ किसी फंक्शन से बाहर आ रही थी की एक महिला पत्रकार ने उन्हें रोककर उनसे सवाल किया की देश में इस वक्त #Metoo कैंपेन में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे है और नाना पाटेकर – अलोक नाथ जैसे बड़े नाम इसमें फंसे है। देश की महिलाओं के साथ हो रहे ऐसे अत्याचारों पर वो क्या कहना चाहती है। और महिलाओं ने अपने साथ होने वाले शोषण के खिलाफ जिस तरह आवाज उठाई है वो इससे कितनी संतुष्ट है।

#Metoo

इस पर राधे माँ ने बयान दिया ”ये गलत हो रहा है पर मैं चाहती हूँ की जब अत्याचार हो , औरत उसी समय अपना उठाये।”

01 62

अब राधे माँ ने ये बयान देकर जयकारा लगवाया और वहां से चलती बनी पर उनका ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है और इस बयान में ये तय कर पाना बेहद मुश्किल है राधे माँ ने #Metoo का सपोर्ट किया है या नहीं। तो आप भी समझिये और देखिये कुछ चुनिंदा ट्वीट जिसमे लोग राधे माँ से पूछ रहे है की ”क्या बोला ये ”

देखिये ट्वीट

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

9.

10.

11.

12.

बहन तनीषा के टॉपलेस तस्वीर शेयर करने पर मिले ऐसे कमैंट्स की काजोल भी घबरा जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।