पाकिस्तानी पॉप सिंगर ने नरेंद्र मोदी को दी मारने कि धमकी, सोशल मीडिया पर हुई बुरी तरह ट्रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तानी पॉप सिंगर ने नरेंद्र मोदी को दी मारने कि धमकी, सोशल मीडिया पर हुई बुरी तरह ट्रोल

अब एक और पाकिस्तानी सेलिब्रिटी ने सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ जहर उगला है और भारतीय प्रधानमन्त्री

कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान का बुरा हाल है और ना सिर्फ इमरान खान सरकार बल्कि पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज भी भारत के खिलाफ ऊलजलूल बयानबाजी आकर रहे है। कश्मीर से धारा 370 निरस्त किये गए हुए एक महीना हो गया है पर आये दिन पाकिस्तान की तरफ से कुछ न कुछ जहर उगला जा रहा है।
1567673913 67587940 163498234805605 5556830642048128314 n
अब एक और पाकिस्तानी सेलिब्रिटी ने सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ जहर उगला है और भारतीय प्रधानमन्त्री  नरेंद्र मोदी के लिए खूब उल्टा सीधा बोला है।इस सेलिब्रिटी का नाम रबी पीरज़ादा है और उंहोने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
1567673922 67887446 186954892330532 33716248410409355 n
अपने वीडियो में रबी पीरज़ादा कुछ सांप और मगरमच्छ के साथ नजर आ रही है और कह रही है कि मोदी अब मरने के लिए तैयार हो जाओ । एक कश्मीरी लड़की अपने सापों के साथ तुमसे लड़ने को तैयार है । ये सब तुम्हारे लिए है ।
1567673929 67460677 2440968732892413 6525981652801599849 n
आपको बता दें रबी पीरज़ादा पेशे से पॉप सिंगर है और अब वो भी अन्य पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज कि तरह सोशल मीडिया पर अपनी खिल्ली उड़वा रही है। सोशल मीडिया पर लोगों ने रबी को खूब बुरी तरह ट्रोल किया है और उन्हें अपना इलाज कराने कि नसीहत मिल रही है।
1567673937 69009639 162117998291227 5391751341751794534 n
 
रबी पीरज़ादा अपने वीडियो में ये भी कहती दिखी , ” नरेंद्र मोदी तुम कश्मीरियों को परेशान कर रहे हो न, अब नरक में मरने को तैयार हो जाओ। मेरे सभी दोस्त शांति चाहते है पर तुम ऐसा नहीं होने दोगे। वीडियो के अंत में रबी एक गाना भी गा रही है।

रबी पीरज़ादा का गाना कुछ इस तरह है – हम दर्द के मारों से कश्मीर न छीनो, ऐ जालिम जन्नत की तस्वीर न छीनो। सोशल  मीडिया पर लोगों ने रबी को नफरत न फैलाने कि नसीहत दी साथ ही कड़े और तीखे कमैंट्स में उन्हें जवाब दिया।
देखिये कैसा रहा रबी पीरज़ादा को कैसे उडी सोशल मीडिया पर खिल्ली :

1.

1567673696 1

2.

1567673703 2

3.

1567673709 3

4.

1567673716 4

5.

1567673722 5

6.

1567673729 6

7.

1567673737 7

8.

1567673743 8

9.

1567673750 9

10.

1567673756 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।