कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान का बुरा हाल है और ना सिर्फ इमरान खान सरकार बल्कि पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज भी भारत के खिलाफ ऊलजलूल बयानबाजी आकर रहे है। कश्मीर से धारा 370 निरस्त किये गए हुए एक महीना हो गया है पर आये दिन पाकिस्तान की तरफ से कुछ न कुछ जहर उगला जा रहा है।
अब एक और पाकिस्तानी सेलिब्रिटी ने सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ जहर उगला है और भारतीय प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के लिए खूब उल्टा सीधा बोला है।इस सेलिब्रिटी का नाम रबी पीरज़ादा है और उंहोने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
अपने वीडियो में रबी पीरज़ादा कुछ सांप और मगरमच्छ के साथ नजर आ रही है और कह रही है कि मोदी अब मरने के लिए तैयार हो जाओ । एक कश्मीरी लड़की अपने सापों के साथ तुमसे लड़ने को तैयार है । ये सब तुम्हारे लिए है ।
आपको बता दें रबी पीरज़ादा पेशे से पॉप सिंगर है और अब वो भी अन्य पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज कि तरह सोशल मीडिया पर अपनी खिल्ली उड़वा रही है। सोशल मीडिया पर लोगों ने रबी को खूब बुरी तरह ट्रोल किया है और उन्हें अपना इलाज कराने कि नसीहत मिल रही है।
रबी पीरज़ादा अपने वीडियो में ये भी कहती दिखी , ” नरेंद्र मोदी तुम कश्मीरियों को परेशान कर रहे हो न, अब नरक में मरने को तैयार हो जाओ। मेरे सभी दोस्त शांति चाहते है पर तुम ऐसा नहीं होने दोगे। वीडियो के अंत में रबी एक गाना भी गा रही है।
रबी पीरज़ादा का गाना कुछ इस तरह है – हम दर्द के मारों से कश्मीर न छीनो, ऐ जालिम जन्नत की तस्वीर न छीनो। सोशल मीडिया पर लोगों ने रबी को नफरत न फैलाने कि नसीहत दी साथ ही कड़े और तीखे कमैंट्स में उन्हें जवाब दिया।
देखिये कैसा रहा रबी पीरज़ादा को कैसे उडी सोशल मीडिया पर खिल्ली :
1.
2.
3.
4.
5.
6.
7.
8.
9.
10.