Raashii Khanna Saree Look: एक्ट्रेस राशि खन्ना के इस साड़ी लुक को यंग गर्ल्स कर सकती हैं ट्राई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Raashii Khanna Saree Look: एक्ट्रेस राशि खन्ना के इस साड़ी लुक को यंग गर्ल्स कर सकती हैं ट्राई

raashiikhanna173079171834944566713569791892945825720

साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत हसीना राशि खन्ना हमेशा अपने परफेक्ट फैशन सेंस और ग्लैमरस लुक्स के कारण सोशल मीडिया पर तहलका मचाती रहती हैं।

raashiikhanna173079171834944566712731386312945825720

एक्ट्रेस जब भी अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो फैंस लाइक्स और कॉमेंट्स करते नहीं थकते हैं। हालिया फोटोशूट में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है।

raashiikhanna173079171834944566713235081112945825720

बी-टाउन की खूबसूरत हसीना राशि खन्ना आए दिन अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं।

raashiikhanna173079171834944566712561840622945825720

एक्ट्रेस ने ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि लुक्स से भी लोगों को इस कदर दीवाना बनाया है कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं।

raashiikhanna173079171834944566712226923482945825720

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। इन फोटोज में उनका स्टनिंग अवतार देखकर फैंस उनके हुस्न के कायल हो गए हैं।

raashiikhanna173079171834944566712144773202945825720

लेटेस्ट फोटोशूट के दौरान एक्ट्रेस राशि खन्ना ने गुलाबी साड़ी पहनी हुई थी, जिसमें वो बेहद ही सिजलिंग अंदाज में पोज देती हुई नजर आ रही हैं।

raashiikhanna173079171834944566712143695902945825720

बालों की हाई पोनीटेल, कानों में इयररिंग्स और लाइट मेकअप कर के एक्ट्रेस राशि खन्ना ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है।

raashiikhanna173079171834944566712060944732945825720

राशि खन्ना अक्सर अपनी अदाओं से फैंस को इस कदर रिझाती हैं कि लोग उनके लुक्स पर से नजरें नहीं हटा पाते। उनका स्टनिंग अवतार इंटरनेट पर आते ही छा जाता है।

raashiikhanna173079171834944566712060794192945825720

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।